गोण्डा:सेल्फी लेने मालगाड़ी पर चढ़ा युवक, विद्युत की चपेट में आने से घायल



आर पी तिवारी

इटियाथोक गोंडा ! इटियाथोक थाना क्षेत्र के परसिया बहोरीपुर गांव निवासी 30 वर्षीय जलाल पुत्र डिप्टी इटियाथोक रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर सेल्फी लेने के चक्कर मे सोमवार दोपहर करीब 1 बजे चढ़ गया।


ट्रेन पर खड़े होते ही ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसकर ट्रेन से नीचे गिरा।


जख्मी और बेहोशी की हालत में आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी इटियाथोक भेजा गया। जहां से उसे हालत नाजुक देख गोंडा रेफर किया गया है। 


स्टेशन के करीब स्थित ग्राम पंचायत हरैया झुमन के प्रधान प्रतिनिधि जावेद खान ने बताया कि उसे सेल्फी का काफी अधिक शौक था। इसी के चक्कर में यह हादसा हुआ।


उन्होंने बताया कि घटना होते ही मौके पर तमाम लोग जमा हो गए। पुलिस और एंबुलेंस को मामले की जानकारी दी गई साथ ही परिजनों को घटना के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल जलाल का इलाज गोंडा में कराने के लिए भिजवाया गया है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने