वेदव्यास त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी के नेतृत्व में मंडल के अन्य पदाधिकारी व सम्मानित व्यापारीबन्धु वाणिज्य कर विभाग ज्ञापन देने गए।
जहां डिप्टी कमिश्नर राम भवन को विभाग द्वारा 16 मई से 2 माह अनवरत होने वाले सर्वे छापो के संदर्भ में ज्ञापन देकर व्यापारियों के समस्याओं और सुझावों से अवगत कराया।
ज्ञात हो कि विगत दिनों प्रदेश स्तर से जानकारी हुई कि ग्रामीण अंचल सहित सभी तहसीलों बाजारों व नगर के संदिग्ध व्यापारियों के यहां सर्वे छापे विभाग द्वारा डाला जाएगा।
जिसके विरोध व सुधार संबोधित ज्ञापन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय/प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने जीएसटी आयुक्त, उत्तर प्रदेश जीएसटी कार्यालय, गोमती नगर, लखनऊ को 15 मई 2023 को ही दे दिया।उपरोक्त सर्वे-छापों के संदर्भ में प्रतापगढ़ वाणिज्य कर विभाग डिप्टी कमिश्नर को व्यापार मंडल द्वारा ज्ञापन देने पर उन्होंने इस संदर्भ में निम्नलिखित बातें बताते हुए स्पष्ट किया कि
1-डोर टू डोर सर्वे छापे नहीं होंगे।
2-नए पंजीकृत व्यापारियों का सत्यापन होगा।
3-जीएसटी नंबर के लिंकप का सत्यापन होगा।
4-कैंसिल पंजीयन फर्म का लिंकअप सर्वे हो रहा है।
5-एक जीएसटी नंबर पर एक मेल, एक मोबाइल नंबर और चिन्हित कार्य स्थल होने का सत्यापन होगा।
अंततः जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों व व्यापारियों ने डिप्टी कमिश्नर द्वारा सर्वे छापों के ना होकर, पंजीयन सत्यापन की जानकारी होने पर प्रसन्नचित हुए और जिलाध्यक्ष ने उपस्थित व्यापारियों सहित, जिले के समस्त व्यापारियों से पुनः अपील की, कि वे अपने व्यवसाय को राष्ट्र के विकास हित में जीएसटी में पंजीकृत कराकर ईमानदारी से कर अदायगी करते हुए स्वाभिमान के साथ व्यवसाय करें और बनवारी लाल कंछल के अनवरत मांग पर सरकार द्वारा जीएसटी पंजीकृत व्यवसायियों को मिलने वाले लाभ जैसे कि 10लाख की दुर्घटना बीमा योजना, 5लाख स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रस्तावित 10लाख दुकान जलैती बीमा योजना, श्रम योजना, पेंशन योजना आदि के लाभों को प्राप्त करें।उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री संजय सोनी, अभय खंडेलवाल, सुरेश चंद केसरवानी, ज्ञान प्रकाश केसरवानी, इंद्रदेव तिवारी, राहुल केसरवानी, सरदार कुलविंदर सिंह, नारायण खंडेलवाल, प्रहलाद खंडेलवाल, राहुल गुप्ता, सुनील जायसवाल, पंकज केसरवानी, अख़्तर राइन, प्रदीप यादव, शकील अख्तर, संजीव जयसवाल, अरविंद जैन, प्रभात सोनी, हरीश कुमार सोनी, देवी प्रसाद मिश्र, अरुण सोनी, विनोद कुमार सिंह, मूलचंद सोनी, रमेश पाठक, अमित केसरवानी, प्रवीण केसरवानी, संजय झालानी, अभिषेक सोनी, राजेंद्र त्रिपाठी आदि अन्य पदाधिकारी व व्यापारीगण उपस्थित रहे ।