Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जन्में कृष्ण कन्हैया मगन हुआ श्रद्वालु



कुलदीप तिवारी 

लालगंज,प्रतापगढ़। सांगीपुर के पूरे तिलकदास में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर श्रद्वालुओं को मगन देखा गया। 


वही रविवार को धारूपुर क्षेत्र के पनखरी गांव में कथा को लेकर निकली शोभा यात्रा में जगह जगह श्रद्वालुओं ने पुष्प वर्षा की । पूरे तिलकदास में हो रही कथा में वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक शिवेश शास्त्री जी महाराज ने कहा की जब-जब धरा पर अत्याचार, दुराचार, पापाचार बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। 



उन्होने कहा प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है।कथा के संयोजक आचार्य ज्वाला प्रसाद मिश्र ने व्यास पीठ का पूजन किया। 



इस मौके आचार्य मिथिलेश मिश्र, शिवांश मिश्र, चंद्र शेखर, ओम प्रकाश, अरविंद, दिलीप, संतोष, राम कृष्ण मिश्र, अजीत, अशोक, दिनेश, राजेश, सोनू, मोनू, आशीष, आशू आदि रहे। 



इधर धारूपुर क्षेत्र के पनखरी गांव में रविवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर पूर्व शिक्षक रामराज पटवा के संयोजन में शोभा यात्रा निकाली गयी। 


शोभा यात्रा धारूपुर , जलेशरगंज बाजार पहुंची तो श्रद्वालुओं को पुष्प वर्षा में मगन देखा गया। इस मौके पर बृजेश मिश्र, नवीन द्विवेदी, विवेक मिश्र, शम्भू नाथ शर्मा , राकेश चन्द्र पाण्डेय, अवधेश अग्रहरि, विजय पटवा, संतोष पटवा, शिव प्रसाद , राकेश शर्मा, राजेश मिश्रा आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे