Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:एक साथ मासूमों समेत उठे चार शव तो दहल उठा महावलपुर.....



दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत पर गमजदा हुआ उदयपुर क्षेत्र

कुलदीप तिवारी 

लालगंज,प्रतापगढ़: दुर्घटना में एक ही परिवार के दो मासूम समेत एक साथ हुई चार मौतों को लेकर घटना के दूसरे दिन महावलपुर गांव चीत्तकार से दहल उठा। 



दोपहर बाद जब एक साथ चार के चार शव अंतिम संस्कार के लिए घर की डेहरी से निकले तो गांव का गांव आस पास का इलाका भी असहनीय गम में पिघल उठा नजर आया। 



उदयपुर थाना के महावलपुर गांव के लल्लन सिंह का पुत्र मनोज सिंह शनिवार की सुबह अपनी पत्नी सीमा तथा दो मासूम बच्चों के साथ बाइक से ससुराल पट्टी थाना के जामताली  बधवा बाजार हंसी खुशी अपनी ससुराल के लिए बाइक से निकला। 



पृथ्वीगंज बाजार के काल ने ऐसा खेल खेला कि मनोज के साथ उसकी पत्नी सीमा तो मौत के आगोश में आ ही गये खिलखिला रहे दो मासूम पुत्र शिवम 5 तथा बेटी सपना 8 भी निष्ठुर मौत के शिकार हो गये। 



पीएम के बाद देर शाम चारों मृतकों का शव घर पहुंचा तो पिता लल्लन सिंह की आंखों के सामने जैसे अमिट अंधेरे का दर्द बाहर आ गया हो। वही मृतक मनोज की मां शंकुतला देवी बार बार अचेता हो बेटे और बहू के साथ नाती और नातिन के अब कभी न होने की पीड़ा बर्दास्त नही कर पा रही दिखी। 



जब मृतक मनोज का भाई नीरज कर्नाटक से घर पहुंचा और बहन बिट्टू भी चण्डीगढ़ से पहुंची तो दोपहर बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए सई तट पर लेकर निकले ।


फूल जैसे दोनो बच्चों के शवो को जब परिजनों ने अपने हाथ में लिया तो घर परिवार के साथ वहां मौजूद हर आंखे भर आई। 



सई तट पर एक ही चिता पर जनम जनम का रिश्ता बनाने का सपना सजोयें मनोज और सीमा तथा इन्ही के कलेजों के टुकड़ों को रखा गया। मनोज को उसके भाई रमेश सिंह ने तो मनोज की पत्नी सीमा को देवर प्रमोद सिंह ने मुंखाग्नि दी। 


दोपहर सीमा के मायके से भी उसकी मॉ तथा बुआ व अन्य रिश्तेदार पहुंचे तो मातम का माहौल और चीख पुकार में बदल गया। 



अतिम संस्कार के समय स्वजनों के साथ ग्रामीणो की भारी भीड़ के अलावा उदयपुर एसओ निकेत भारद्वाज भी फोर्स के साथ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे