गोण्डा: मामूली कहासुनी से बढ़ा विवाद , विपक्षियों ने घर पर बोला धावा, आठ पर केश दर्ज


                      संबंधित वीडियो 


रमेश कुमार मिश्रा 

गोण्डा:नाई की दूकान पर बाल कटवाने को ले कर मामूली कहासुनी से गुस्साए लोगों ने लाठी डंडो से लैस हो कर घर पर धावा बोल दिया और उस सख्श की जम कर पिटाई की जिससे बाल कटवाने को ले कर कहासुनी हुयी थी।



मामला धानेपुर थाना क्षेत्र के रेतवागाढ़ा इमीलिया का है, यहां रहने वाले जब्बाद खान ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया है की सुबह आठ बजे के करीब शुक्लागंज तिराहे पर स्थित नाई की दूकान पर बाल कटवाने गया था, 



जहां विपक्षी बब्लू पुत्र तैय्यब पहले से मौजूद था, बाल कटवाने को ले कर उससे मामूली कहा सुनी हुयी थी, उसके बाद दोनों अपने अपने घर चले गए दोनों का घर   एक दूसरे के बगल में स्थित है।


कहा सुनी से नाराज बब्लू  मोनू अरमान पुत्रगण तैय्यब व आबिद, तसौवर, तैय्यब की पत्नी करीब आठ दस महिला पुरुष लाठी डंडा ले कर घर पर धावा बोल दिया और एकजुट हो कर जब्बाद की पिटाई की तथा घर में तोड़ फोड़ किया, भीतर खड़े चौपहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया, 


शोरगुल सुन कर किसी ने 112 पर फोन करके घटना की सूचना दी, मौके पर पुलिस आते देख विपक्षी घर पर ईंट पत्थर बरसाते हुए भाग खड़े हुए। जब्बाद ने बताया है की जानमाल को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गयी है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है, 


थानाध्यक्ष ने बताया है की जब्बाद खान पुत्र आजाद खान की तहरीर विपक्षीगणो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने