मोतीगंज:गोंडा बस्ती रेल लाइन के किनारे लगी आग,आरपीएफ फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू



 मोहम्मद सुलेमान / राकेश कुमार सिंह 

 गोंडा! गोंडा बस्ती रेल मार्ग पर स्थित बरुवाचक मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच अल्लाह नगर गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे उगे खरपतवार में अचानक आग लग गई और आग ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया । 



जिसकी सूचना लोगों द्वारा तथा वहां रेलवे गेट पर तैनात गेटमैन द्वारा इसकी सूचना आरपीएफ चौकी मनकापुर को दी गई । मनकापुर के कांस्टेबल विजय चौहान तथा उप निरीक्षक मौके पर पहुंचे उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक कुछ आग पर काबू पाया जा सका था। 



अग्निशमन की गाड़ी पहुंचने के बाद पूरी तरह आग पर काबू पाया गया। आग पूरी तरह जल रही थी समय रहते अगर आज बुलाया नहीं जाता तो आसपास के गांव को भी अपनी चपेट में ले लेता ।  वहां मौजूद लोगों ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीड़ी या सिगरेट पीकर रेल लाइन के किनारे घास में फेंक दिया गया जिसके कारण आग लग गई। 



आग में रेलवे लाइन के किनारे लगभग 1 किलोमीटर तक को अपनी चपेट में लिया लेकिन समय रहते आरपीएफ कर्मियों द्वारा तथा फायर ब्रिगेड के कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया जा सका, नहीं तो आग कई गांव को भी अपनी चपेट में ले लेता! आग के कारण काफी देर तक ट्रेन भी रुकी रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने