भारत नेपाल सीमा पर चार लोगों से साढ़े छह लाख रुपए बरामद, कस्टम को सुपुर्द



उमेश तिवारी 

भारत नेपाल सीमा पर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान चार लोगों से 6 लाख 50 हजार रुपये बरामद किया।


बताते चलें कि रविवार को देर शाम बनबसा स्थित शारदा बैराज चौकी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ व अन्य अवैध वस्तु की तस्करी रोकथाम एवं भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अनावश्यक रूप से पारगमन करने वाले भारतीय नागरिकों का डाटा तैयार करने के क्रम में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर की जा रही सघन चेकिंग के दौरान 04 व्यक्तियों  अभय सिंह पुत्र चन्द्रिका सिंह निवासी - बडिया थाना- खटीमा  उम्र लगभग 30 बर्ष से कुल 50,000, मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद असलम निवासी- नौधना थाना- शेरकोट जनपद- बिजनौर उ0प्र0 उम्र 32वर्ष से 200, 000 (दो लाख), मोहम्मद सादिक़ पुत्र मोहम्मद अली निवासी - नौधना थाना शेरकोट जनपद- बिजनौर उ0प्र0 से 200,000 (दो लाख) व एक वाहन Eco Sports न0- UP15BK 3131 व जावेद बिन ज़रीफ पुत्र ज़रीफ अहमद निवासी- नौधन थाना शेरकोट जनपद बिजनौर उ0प्र0उम्र लगभग 31 वर्ष से कुल 200,000 रुपये (दोलाख) सभी से कुल छह लाख पचास हजार रुपए नकद बरामद किये गए।बरामद धनराशि के संदर्भ में पूछताछ पर कोई भी संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं कर पाया और ना ही उनके द्वारा कोई प्रपत्र प्रस्तुत किया गया। 



पुलिस द्वारा बरामद धनराशि को नियमानुसार भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित कस्टम कार्यालय बनबसा को सुपुर्द किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। उल्लेखनीय है कि भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर केवल 25000 रुपये प्रति व्यक्ति की धनराशि पारगमन हेतु अनुमन्य है।



चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा द्वारा सघन चैकिंग के दौरान भारत- नेपाल अनावश्यक रूप से पारगमन करने वाले एवं कैसिनो जाने वाले विभिन्न भारतीय नागरिकों से अब तक कुल 17 लाख 23 हजार रुपये बरामद कर जब्त किए जा चुके हैं। 



भारत से नेपाल को हो रही अवैध धन निकासी व अवैध मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम हेतु चौकी बैराज थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सघन चैकिंग जारी है।



 बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, हेड कांस्टेबल जगवीर सिंह चौकी बैराज, कांस्टेबल अनिल कुमार-चौकी बैराज, नौशाद अहमद रविंदर राणा, जीवन चंद्र पांडेय शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने