ईसानगर पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री के साथ सात लोगों को पकड़कर भेजा जेल



कमलेश

धौरहरा खीरी:ईसानगर थानाध्यक्ष की अगुवाई में सोमवार को कच्ची शराब बनाने वालो के खिलाफ़ चलाये गए अभियान में अलग अलग स्थानों से बड़े पैमाने पर बन रही अवैध शराब की भट्ठी समेत सात लोगों को पकड़ा है। 



जहां मौके से 118 लीटर बनी हुई अवैध शराब बरामद कर धधक रही भट्टी पर 15 कुंतल लहन को नष्ट कराकर पकड़े गए सातों लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


सोमवार को थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में अवैध शराब के खिलाफ़ चलाये गए अभियान में क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोपालापुर व लोनियांपुरवा गांव में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही अवैध कच्ची शराब बनाने वाली फैक्ट्री को पकड़ लिया। 



इस फैक्ट्री को पकड़ने के लिए थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के निर्देशन में एसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह ,राहुल सिंघल अपनी टीम के साथ जाल बिछाकर तय समय पर पहुचकर धधक रही अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री को चारों ओर से घेर लिया।



 मौके पर सात लोगों को शराब बनाते हुए दबोचते हुए उनके पास से 118 लीटर तैयार कच्ची शराब और शराब बनाने के सभी उपकरण भी बरामद कर लिए,साथ ही धधक रही 15 कुंतल लहन को नष्ट कर दिया। 



इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि गोपालापुर गांव के रहने वाले धनी भार्गव पुत्र इंदल,पाचू पुत्र सोहन,केशव राम पुत्र शंकर दयाल,छोटेलाल भार्गव पुत्र सोहन भार्गव ,बुद्धराम पुत्र सोहन लाल,मूलचंद पुत्र सुंदर भार्गव व रामजस पुत्र मोहन लाल निवासी लोनियांपुरवा मजरा लौकाही ईसानगर अपने सहयोगियों के साथ अवैध शराब बना रहा था।



 सूचना पाकर तत्काल एसआई धर्मेंद्र सिंह,राहुल सिंघल, सिपाही तिलेश्वर यादव,शिवचंद यादव,राहुल समेत अन्य पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया। मौके से शराब की फैक्ट्री सहित 118 लीटर शराब मिली है। पकड़े गए अभियुक्तों ने शराब में यूरिया मिलाने की भी बात कही है,सभी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने