मनकापुर : नवागत ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत



दिनेश कुमार 

 गोण्डा।नवागत सिविल जज  का बार ऐसोशिएसन के अध्यक्ष सीपी वर्मा सहित तमाम पदाधिकारियों व अधिवक्ताओ  ने बुके भेंटकर तथा फूलमाला पहनाकर  स्वागत किया ।


 मंगलवार दोपहर बाद  एल्डर कमेटी के अध्यक्ष पीएस पान्डेय की अध्यक्षता में मनकापुर बार एसोशिएशन के अध्यक्ष ने नवागत ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश प्रिंस जिंदल का स्वागत किया।


इसी क्रम में अधिवक्ता महासंघ के अध्यक्ष सीके पाठक,  महामंत्री शिव कुमार मिश्र,बिन्दु कुमार उपाध्याय, राम शंकर मिश्र उर्फ कंचन ,अरून पान्डेय,भानु प्रताप मिश्र,कनिक राम वर्मा, उपाध्यक्ष केदारनाथ मिश्र, दिनेश कुमार पान्डेय,श्याम नरायन मिश्र,पंकज पाठक आदि तमाम अधिवक्ताओं ने फूलमाला पहनाकर नवागत न्यायाधिकारी  का स्वागत किया। 


 स्वागत समारोह के बाद परिचय के उपरान्त नवागत जज श्री जिंदल ने  कहा कि गरीबो,पीडितो को न्याय देने का प्रयास करूंगा। अधिवक्ताओं के मान सम्मान पर कभी भी ठेस पहुंचाने वालों पर कडी कार्यवाई का प्रयास करूंगा। 


इस मौके पर  पेशकार विनय तिवारी,अहलमद मोहम्मद शहनवाज व अर्दली हरि शंकर प्रजापति भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने