ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एक महिला अपनी ससुराल में रहकर एक निजी फाइनेंस कम्पनी से कर्ज लिया और 4 बच्चों को छोड़ कर फरार हो गई। अब फाइनेंस कम्पनी के लोग महिला के पति से वसूली करने का दबाव बना रहे हैं।
पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। पीड़ित गोली पुत्र नन्हू निवासी ग्राम मलौली ने कोतवाली में दी गई तहरीर व ऑनलाइन शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी कुसुमा ने अपने पिता की मदद से एक निजी फाइनेंस बैंक से कर्ज लिया।
उसके बाद उसकी पत्नी उसे व चार बच्चों को छोड़कर फरार हो गई। अब फाइनेंस बैंक कर्मी पति से कर्ज वसूली करने को लेकर धमकी दे रहे हैं।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं है। ऑनलाइन शिकायत निकलवा कर जांच कराई जाएगी।
Tags
gonda