मनकापुर मसकनवा मार्ग पर डीसीएम ने टेंपू को ठोंका, पलट कर गड्ढे में गिरी टेंपू, पांच घायल,रिफर




पं बागीस तिवारी

गोण्डा :मनकापुर मसकनवा मार्ग पर टेम्पो व डीसीएम की टक्कर में चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सूचना पर जरिए एंबुलेंस घायलों को मनकापुर सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर दो लोगों को जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।



शुक्रवार दोपहर मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर मसकनवा मार्ग स्थित जैदवा गांव के पास मसकनवा बाजार के तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने मनकापुर के तरफ से जा रहे टेंपू को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे टेंपू गेंद के तरह लुढ़कते हुए गड्ढे में पलट गई। 

  



मौके पर पहुंची पुलिस 

राहगीरों की सूचना पर डायल 112 व मनकापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से जरिए एंबुलेंस घायलों को मनकापुर सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर डीके भास्कर ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर एक घायल को गंभीर दशा में जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।




कौन कौन है घायल

टेंपू सवार युवक छपिया थाना क्षेत्र के उजागरपुर गांव निवासी ओमप्रकाश 32 वर्ष पुत्र राम छत्तर, तेजपुर गांव निवासी हीरालाल 60 पुत्र झिंगई, मनकापुर थाना क्षेत्र के ललकपुर गांव निवासी बृजमोहन 45 वर्ष पुत्र राम खेलावन,छपिया थाना क्षेत्र के लोहरौली गांव निवासी टेंपू चालक राम खेलावल 32 वर्ष पुत्र जोखू,और छपिया थाना क्षेत्र के गैलीपुर गांव निवासी राम चंदर 46 वर्ष पुत्र जगराम घायल हो गए। 




शादी पार्टी से लौटने के दौरान हुआ हादसा

घायल ओमप्रकाश के भाई राजेश के अनुसार चारो लोग शादी विवाह पार्टी में नृत्य संगीत प्रस्तुत करने का काम करते है। धानेपुर थाना क्षेत्र के बाबापुर अंतर्गत पेडरिया गांव में आयोजित बहु भोज कार्यक्रम में नृत्य संगीत प्रस्तुत करने के लिए कल गए थे जहां से कार्यक्रम उपरांत आज लौटने के दौरान यह हादसा हो गया।




डीसीएम चालक हिरासत में

प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने दूरभाष पर बताया कि घटना की सूचना पर मनकापुर पुलिस व डायल 112 मौके पर गई थी, घायलों को मनकापुर सीएचसी भेजा गया है। डीसीएम चालक को बैठाया गया है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।



एक रिफर

डॉक्टर डीके भास्कर ने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है, एक मरीज गंभीर रूप से घायल था जिसे जिला मुख्यालय रवाना कर दिया गया है। शेष का मनकापुर सीएचसी में उपचार जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने