मनकापुर के अधियारी में बोलरो व अल्टो की भीषण टक्कर, गंभीर,रिफर



दिनेश कुमार 

गोण्डा। बोलरो व अल्टो की भिडंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे राहगीरो ने मनकापुर सीएचसी भिजवाया। हालत गंभीर देख घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

  


 गैरजनपद निवासी राजू तिवारी पुत्र गंगा प्रसाद उम्र 35 वर्ष अपने घर से मनकापुर कुछ सामान की खरीदारी करने जा रहे थे। अधियारी बाजार के पास एक बोलेरो चालक ने जोरदार का टक्कर मार दिया जिससे अल्ट्रो कार चालक राजू तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गये। वही बेलोरो चालक गाडी छोड कर फरार हो गया। इस घटना में अल्टो चालक को गंभीर चोट लग गयी। 


सिर फट जाने से खून से लथपथ हो गये। घटना  को देख राहगीरो ने घायल को कार से उतार कर  इलाज कराया। इसके बाद डायल 112 पहुंची।  घायल को राहगीरो की मदद से मनकापुर सीएचसी लाया गया जहां  प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 



अतिरिक्त कोतवाल अरूण कुमार राय ने बताया कि पीडित की शिकायत पर शिकायत पर पहुची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर बोलेरो चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओ में एफ आई आर दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने