Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:नगर पालिका चुनाव में बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र



सुनील उपाध्याय 

बस्ती:भारतीय जनता पार्टी बस्ती ने शनिवार को नगर पालिका चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। बीजेपी ने संकल्प पत्र का नाम दिया है। घोषणा पत्र में शहरों की अच्छी सड़कें, साफ पीने का पानी, जगमगाती स्ट्रीट लाइटें और साफ सुथरे शहर करने के वादे किए गए हैं। इसके आलावा पार्कों के सौन्दर्यकरण के साथ शहर के मुख्य सार्वजानिक स्थलों पर निशुल्क वाईफाई व्यवस्था प्रदान करने की बात कही गयी है।



सफाई, नाली, बिजली, पानी, यातायात, गार्डन, स्वास्थ्य, पीडीएस और सौंदर्यीकरण को अपनी प्राथमिकता बता रहे हैं। इस मौके पर सांसद हरीश द्विवेदी जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, प्रत्याशी सीमा खरे, अशोक सिंह, रवि सोनकर, राजेन्द्र तिवारी अरविन्द श्रीवास्तव, कुन्दन वर्मा मौजूद रहे।



खास बात यह है कि इस संकल्प पत्र में सभी विभागों ने संयुक्तरूप से सहयोगात्मक रवैया अपनाया है।

संकल्प पत्र में क्या है खास।।

24 घन्टे जल आपूर्ति व्यवस्था ।शहरों में यातायात को सुगम बनाया जाएगा और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा । नए इनडोर स्टेडियम का निर्माण । रात्रि कालीन स्वच्छता व्यवस्था । छुट्टा पशुओं हेतु पशु आश्रय स्थल । शहर में चार बड़े पार्कों की स्थापना । व्यवस्थित यातायात के लिए ट्रफिक । शहरी कूड़ा निस्तारण हेतु डंपिंग स्टेशन की स्थापना । बिजली के तारों को अंडर ग्राउंड कराने की व्यवस्था । गांधीनगर सहित मुख्य बाजारों में अंडर ग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था ।



सम्पत्ति नामान्तरण 45 दिन के भीतर सुनिश्चित कराना । कर्मचारियों की जिम्मेदारियों को व्यवस्थित ढंग से तय करना । शिव नगर (तुरकहिया) गंदे नाले पर पर मार्ग चौड़ीकरण एवं सड़क निर्माण । नगर पालिका क्षेत्र के चिह्नांकन हेतु ग्लोसाइन बोर्ड की व्यवस्था । सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों को विशेष व्यवस्थाओं से आच्छादित कराना । जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने की व्यवस्था । शहर को बंदरों से निजात दिलाने हेतु मंकी कैचर एवं प्रशिक्षित लोगों की टीम बनाना । समस्याओ के निस्तारण हेतु नागरिक समस्या समाधान केन्द्र की स्थापना एवं ट्रोल फ्री नम्बर की योजना ।



ब्लॉक रोड, मालवीय रोड, दक्षिण दरवाजे से स्टेशन रोड धर्मशाला रोड पर नालो / सीवरेज सहित सड़क निर्माण । असंगठित व्यवस्थाओ रेहड़ी पटरी के लिए निःशुल्क पंजीकरण एवं बीमा 5 लाख द्वारा उनकी सामाजित सुरक्षा सुनिश्चित कराना । दक्षिण दरवाजा मंगल बाजार करुआ बाबा से स्टेशन रोड पाण्डेय बाजार सुर्तीहट्टा सहित प्रमुख सड़कों की मरम्मत एवं नाला-नाली का निर्माण ।


नगर विकास के अलावा आवास विभाग, लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की झलक भी इस संकल्प पत्र में देखी जा सकती है। 



सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा हर चुनाव उद्देश्य के साथ लडती है। हमारा उद्देश्य जनसेवा होता है। सत्ता का उपभोग हमारा उद्देश्य नही। हम विधानसभा में भी संकल्प पत्र के साथ उतरे थे आज भी हम उद्देश्य के साथ उतरे है। नगर निकाय बोर्ड का गठन भाजपा के नेतृत्व में होगा तो दिल्ली और लखनऊ से निकली सुविधाएं समाज के अंतिम पायदान पर पहुँच सकेगी। इस मौके पर अरविन्द श्रीवास्तव, अमन प्रताप सिंह, नितेश शर्मा, अशोक कुमार दुबे, अभिषेक सिंह, मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे