बिहार और उत्तर प्रदेश में सस्ता होगा नेपाली सीमेंट, नेपाल से भारत होने लगा आयात | CRIME JUNCTION बिहार और उत्तर प्रदेश में सस्ता होगा नेपाली सीमेंट, नेपाल से भारत होने लगा आयात
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बिहार और उत्तर प्रदेश में सस्ता होगा नेपाली सीमेंट, नेपाल से भारत होने लगा आयात

Top Post Ad



 






उमेश तिवारी

 महराजगंज : पड़ोसी देश नेपाल ने पहली बार भारत को सीमेंट का एक्सपोर्ट शुरू किया है। नेपाल से सीमेंट की पहली खेप उत्तर प्रदेश के सीमा से लगे एक चेक पोस्ट से होते हुए भारत में पहुंची है। साथ ही बिहार के लगने वाले बॉर्डर से भी इसका आयात इसी महीने शुरू हो जाएगा।



नेपाल के नवलपरासी जिले में पाल्पा सीमेंट इंडस्ट्रीज  ने सोनौली बॉर्डर से सीमेंट की 3,000 बोरियों की पहली खेप भारत भेजी है। सरकार ने अपने वार्षिक बजट में नेपाली कच्चे माल का इस्तेमाल कर सीमेंट निर्यात करने वाली कंपनियों को आठ प्रतिशत नकद सब्सिडी देने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही नेपाल के सीमेंट उद्योग भारत को इस बिल्डिंग मैटेरियल के निर्यात को लेकर उत्साहित थे।



आगे भी जारी रहेगा निर्यात

पल्पा सीमेंट के जनसंपर्क कार्यालय जीवन निरुआला ने कहा कि आज हमने भारत को लगभग 3,000 बोरी सीमेंट का निर्यात किया। अब हम इसे दैनिक आधार पर मांग के अनुसार निर्यात करेंगे। उद्योगपतियों ने भारत और नेपाल के बीच शुरू हुए इस व्यापारिक डेवलेपमेंट का स्वागत किया। नेपाल अब इस बिल्डिंग मैटेरियल में आत्मनिर्भर हो गया है।



नेपाल की उत्पादन क्षमता

नेपाल में 50 से अधिक सीमेंट कंपनियां काम कर रही हैं। उनमें से पाल्पा सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड सहित 15 सीमेंट और क्लिंकर दोनों का उत्पादन करते हैं।


 मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि कंपनियों की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 22 मिलियन टन है। उद्योगपतियों का कहना है कि नेपाली सीमेंट उत्पादों को भारतीय बाजार में कड़ी कीमत प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता  है।



व्यापार घाटा होगा कम

पाल्पा सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक शेखर अग्रवाल ने कहा कि सीमेंट निर्यात भारत के साथ नेपाल के व्यापार घाटे को 15 प्रतिशत तक कम कर सकता है। 


उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में ओपीसी की तुलना में पीपीसी सीमेंट की मांग अधिक थी। पाल्पा सीमेंट इंडस्ट्रीज रोजाना 1,800 टन सीमेंट और 800 टन क्लिंकर का उत्पादन कर रही है, जबकि इसकी 3,000 टन सीमेंट उत्पादन की क्षमता है।



मुश्किलों से जूझ रहा सीमेंट उद्योग

नेपाल सीमेंट प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के मुताबिक, पड़ोसी देश में 150 अरब नेपाली मुद्रा के सीमेंट एक्सपोर्ट करने की क्षमता है। नेपाल का सीमेंट उद्योग अपनी विशाल क्षमता के बावजूद बाजार की समस्याओं से जूझ रहा है। इस उद्योग के पास नेपाल में सीमेंट की खपत के लिए बड़ा बाजार मौजूद नहीं हैं। इस वजह से ये उद्योग समस्याओं से जूझ रहा है।



सस्ता होगा और सीमेंट

भारतीय बजार के मुकाबले नेपाल में पूरे पहाड़ी इलाके के वजह से सीमेंट उत्पादन कम ज्यादा हैं और इसकी लागत भी कम हैं। भारत में हो रहे आयात के वजह से भारत में सीमेंट के दाम में और कटौती की उम्मीद हैं।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com