बस्ती:नर्सेज फेडरेशन की प्रदेश उप महामंत्री बनी नीलम चौधरी



सुनील उपाध्याय 

बस्ती। ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती में प्रशिक्षक पद पर कार्यरत नीलम चौधरी को  ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन का प्रदेश उप महामंत्री घोषित किया गया है। रविवार को टी.बी. हास्पिटल के पीछे स्थित एनएमटीसी सेन्टर पर उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। 



नीलम चौधरी ने बताया कि  नर्सेज के हक सम्मान सुरक्षा की लड़ाई को मजबूत करने के  की दिशा में उनका पूरा प्रयास होगा। नर्सो को सम्मान और अधिकार मिले इस दिशा में फेडरेशन द्वारा जमीनी धरातल  पर कार्य को विस्तार दिया जायेगा। 



उप महामंत्री नीलम चौधरी का फूल मालाओं के साथ स्वागत करने वालों में माधवी पाण्डेय, डाली सिंह, नीलम वर्मा, प्रियंका सिंह, अनुकृति सिंह, काजल, खुशबू, समीक्षा, कंचन, अनामिका आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने