वजीरगंज:2 महीने बाद भी आरोपियों की नही हो सकी गिरफ्तारी,पीड़ित पक्ष को मिल रही धमकी,एसपी से हुई शिकायत



गोंडा। जनपद के थाना वजीरगंज अंतर्गत एक गांव में दो महीने पूर्व रंजिसन हुई मारपीट के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से,मिल रही पीड़ित पक्ष को धमकी पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक गोंडा से लगाई न्याय की गुहार।



थाना वजीरगंज अंतर्गत ग्राम चौखट निवासी अनिल कुमार मिश्रा पुत्र पारसनाथ मिश्र ने पुलिस अधीक्षक गोंडा को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमे में आरोपित लोगों द्वारा मिल रही धमकी से अवगत कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।



पीड़ित पक्ष का कहना है कि हम लोगों के साथ 8 अप्रैल 2023 को गांव के ही 5 लोग घर में घुसकर जानलेवा हमला करते हुए परिवार वालों को लहूलुहान कर दिए थे जिस के संबंध में जिला चिकित्सालय सहित गोंडा के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में अभी तक इलाज चल रहा है।और स्थिति बेहद खराब है।



उसके बावजूद मामले में आरोपियों द्वारा बच्चों सहित परिवार वालों को रास्ते में निकलने पर धमकी दी जाती है।तथा मुकदमा ना उठाने के एवज में जान से मारने तथा घर खेत जला देने की लागातार धमकी मिल रही है। 


मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक थाना वजीरगंज प्रमोद सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की 170 क्राइम नंबर में आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी हुई है।शेष कार्यवाही प्रचलित है,शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने