Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:एक दिवसीय युवा उत्सव आयोजन में प्रतिभाएं हुई सम्मानित



सुनील उपाध्याय 

बस्ती । नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राजकीय कन्या इण्टर कालेज के सभागार में एक दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 



मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव काल में युवाओं में जनभागीदारी की दिशा में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रभावशाली कार्यक्रम किये जा रहे हैं। 



खेल कूद, चित्रकला, सांस्कृतिक कार्यकम, भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन, फोटोग्राफी के साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।



मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश प्रजापति, बीएसए डा. इन्द्रजीत प्रजापति, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश शुक्ल, अरविन्द पाल ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले छात्रों का उत्साहर्धन करते हुये उन्हें पुरस्कृत किया।



नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने बताया कि फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नेहरू युवा मण्डल के युवक- युवतियों और स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। 



उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में साक्षी, तय्यबा, आलोकमणि त्रिपाठी, चित्रकला में साक्षी, गीता श्रीवास्तव, स्नेहा चौधरी, कविता में अंकिता चौधरी, शिवानी पाल, फोटो ग्राफी में वैष्णवी, प्रीती यादव, सूर्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय कन्या इण्टर कालेज की खुशी ग्रुप और पाण्डेय गर्ल्स इण्टर कालेज की नैन्सी गुप्त को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिये पुरस्कृत किया गया। 



छात्रों ने विकसित हो रहे भारत के विभिन्न स्वरूपों को रेखांकित किया। संचालन करते हुये पूर्णिमा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।



कार्यक्रम में बेगम खैर कन्या इण्टर कालेज, बी.आर.एस. एकेडमी गड़हा गौतम, राजकीय इण्टर कालेज, श्रीकृष्ण पाण्डेय इण्टर कालेज आदि के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।



 पंच प्रण पर केन्द्रित कार्यक्रमों को सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से राजकीय कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य नीलम सिंह, जिला क्रीडाधिकारी संजय शर्मा के साथ ही दिव्या वर्मा, शुभम पंत, ओम प्रकाश मिश्र, डी.पी. यादव, अरूण कुमार, मनोरमा चौधरी, अरूण सिंह, पवन पाण्डेय, राम शुभग, पवन कुमार, महिमा भट्ट, सुमन, साधना यादव, अभिषेक, आशुतोष पाण्डेय, अर्जुन, प्रतिभा भाष्कर, आरिफ आदि ने योगदान दिया।

इसके पूर्व खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2022 तृतीय संस्करण के क्रम में आयोजित युवा उत्सव मशाल रैली को प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने शास्त्री चौक से जीजीआईसी के लिए रवाना किया। 

युवा उत्सव की इस रैली में मुख्य विकास अधिकारी/मुख्य नोडल अधिकारी के साथ सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला, क्रीडाधिकारी संजय कुमार, बीएसए डा. इंद्रजीत प्रजापति, स्काउट कमिश्नर कुलदीप सिंह, एनसीसी कमांडर जे.के. शाही, खेल प्रशिक्षक राजेश कुमार, सेक्सरिया, जीआईसी, जीजीआईसी, श्री कृष्ण पांडे इंटर कॉलेज के स्काउट्स गाइड व एनसीसी कैडेट्स के साथ ही जिले के युवाओं एवं उत्साही खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। युवाओं व खिलाड़ियों की रैली को पूर्णरूपेण गतिशीलता प्रदान करने में शिक्षिका/उद्घोषिका मानवी सिंह ने सक्रिय सहयोग देते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे