Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

विधायक ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से स्वीकृति कराए 24 लाख



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां-खीरी।भाजपा विधायक रोमी साहनी ने गरीबों के इलाज के लिए एक महीने में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 24 लाख साठ हजार स्वीकृत कराया है। 


बता दें कि भाजपा विधायक रोमी साहनी ने पलिया के मोहल्ला पठान की अर्चना जायसवाल पत्नी रमेश चंद्र जायसवाल के कैंसर के इलाज के लिए चार लाख रुपए, ग्राम मझगई के निखिल गुप्ता पुत्र श्याम किशोर गुप्ता के इलाज के लिए तीन लाख, ग्राम अयोध्यापुर ग्रामसभा वन बुधेली के सूरज सिंह पुत्र श्याम सिंह के इलाज के लिए दो लाख पचास हजार, अमृता देवी पत्नी मनुराम मोहल्ला अहिरान पलिया को दो लाख पचास हजार, धूपा पत्नी बंगाली को ग्राम गोविंदनगर को दो लाख पचास हजार रुपए, पप्पू पुत्र रामाधार ग्राम आजादनगर ग्रामसभा खंजनपुर को दो लाख पचास हजार, रम्पा देवी पत्नी मिश्री लाल ग्राम रामप्रसाद पुरवा मलिनिया को दो लाख रुपए स्वीकृत करवाए। 



इसके अलावा फूलचन्द पुत्र तेजराम ग्राम दौलतपुर एक लाख पचहत्तर हजार, ग्राम नकहाघाट ग्राम सुआबोझ के धर्म सिंह पुत्र नंदू को एक लाख साठ हजार, सुरसति पत्नी सुरेन्द्र प्रसाद ग्राम निषादनगर घोला को कैंसर के इलाज के लिए एक लाख पच्चीस हजार, मोहल्ला पठान पलिया के मेराज पुत्र मजीद को पचास हजार व यदुराई देवी पत्नी हरिनारायण ग्राम इटैया के इलाज के लिए पचास हजार की स्वीकृति कराई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे