Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मस्जिदों में नमाज अदा कर देश में अमन और शांति की मांगी गई दुआ



उमेश तिवारी

 महराजगंज: भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-जुहा को मुस्लिम भाइयों द्वारा परंपरागत तरीके से मनाया गया।

नमाजियों ने आज गुरुवार की सुबह मस्जिद में नमाज अदा किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मस्जिद के आस पास सुरक्षा के दृष्टिकोण से जमी रही ।

चेयरमैन सोनौली हबीब खान को बकरीद कीं बधाई देने वालों का सुवह से ही आज ताता लगा रहा ,सभी धर्म के लोगों ने उन्हें मुबारकबाद दिया। नौतनवां नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान ने भी नमाज अदा कर ईद-उल-जुहा की मुबारकबाद दी।

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के अति संवेदनशील केवटलिया गांव की मस्जिद में भी नमाज पढे गये। इसी तरह महाराजगंज जिले के विभिन्न प्रमुख नगर नौतनवां, फरेन्दा, परतावल के 42 गांवा और पनियरा विकास खंड अंतर्गत पनियरा जामा मस्जिद सहित मुजुरी बाजार, माधोनगर, जंगल बड़हरा, मौलागंज, खुटहा बाजार, देवीपुर, गांगी बाजार आदि जगहों पर ईदगाह में बकरीद की नवाज अदा की गई।

पर्व को लेकर मुस्लिम भाइयों को बधाई देने जनप्रतिनिधि भी ईदगाह के बाहर पहुंचे। नवाज अदा करते समय मुस्लिम भाइयों ने राष्ट्र में अमन शांति एवं उन्नति की दुआएं मांगी।

जामा मस्जिद में नवाज पढ़ने के बाद मौलाना द्वारा बताया गया कि बकरीद का पर्व कुर्बानी का पर्व है। जहां हम मुस्लिम भाइयों के साथ एकत्रित होकर देश में अमन चैन के लिए नवाज अदा कर दुआएं मांगे हैं।

यहां आपसी सौहार्द को देखकर मैं बड़े गर्व से कह सकता हूं कि इसी तरह कौमीय एकता एवं राष्ट्रीय एकता पूरे देश मे कायम रहे। ताकि दूसरे मुल्क वाले लोग भी हमारे अच्छे राश्ते का अनुकरण करें।

बता दे कि नमाज के दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। पुलिस पुरी तरह चौकन्ना रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे