Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हर घर जल योजना के तहत लोगों को किया जा रहा है प्रशिक्षित



उमेश तिवारी

महाराजगंज जिले के नौतनवां ब्लाक के रतनपुर स्थित स्वास्थ्य विभाग के सभागार कक्ष में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पीआरआई की ट्रेनिंग प्रशिक्षण संस्थान साइबर एकेडमी लखनऊ द्वारा क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि रहे नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान लोगों ने ब्लाक प्रमुख को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ के निर्देश पर जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं के हितग्राहियों के क्षमता संवर्धन के लिए प्रशिक्षिका जया सिंह और प्रदीप दूबे  द्वारा जल जीवन मिशन के दिशा निर्देश के अनुसार उपस्थित सभी को ग्रामीण पाईप पेयजल योजना के संचालन और अनुशरण हेतु पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जा रहा।

इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव रामरतन यादव, अवधेश यादव, जयहिंद भारती, सुनीता केसरी, विष्णु प्रिया दूबे, पिंगला चौधरी, योगेश मद्धेशिया, उमेश यादव, देवेंद्र यादव, सहित ग्राम प्रधान मनोज यादव, अनील वर्मा, बबलू यादव, सतीश सिंह, नाथू यादव, दिलीप यादव, उमेश कुमार, महेन्द्र यादव, अनील कुमार, बैजनाथ यादव, गणेश मद्धेशिया, विजय मद्धेशिया, रोजगार सेवक दिनेश कुमार, राजू तिवारी, रामबेलास यादव, बुद्ध देव सहित ब्लाक के सभी कर्मचारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे