Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच:जिला कारागार में जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान योग शिविर



फराज अंसारी 

बहराइच  21 जून 2023, विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन ज़िला कारागार बहराइच में बंद बंदियों के लिए कारागार परिसर में किया गया।


जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान की ओर से 10 जून 2023 से 21 जून 2023 तक 12 दिवसीय योग शिविर का आयोजन ज़िला कारागार में बंद बंदियों के लिए किया गया ,इस योग शिविर में योग प्रशिक्षिका सुश्री प्रतिष्ठा सिंह ने 12, दिन तक नियमित बंदियों को सूर्य नमस्कार,, विभिन्न आसन एवं प्राणायाम सिखाया,उनके सहयोग में पंकज पांडेय,कारागार शिक्षक व  पल्लवी पोरवाल ने  योग प्रशिक्षिका के रूप में सहभाग किया, विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बहराइच , श्री शिवेंद्र मिश्र और विशिष्ट अतिथियों के रूप में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट श्रावस्ती, सिविल जज जूनियर डिवीजन श्रावस्ती, ज़िला कारागार अधीक्षक बहराइच राजेश यादव, ज़िला कारागार बहराइच जेलर आनंद कुमार शुक्ला, श्रीमति डॉ ज्योति सिंह,  श्रीमति डॉ संगीता मेहता,  लायंस क्लब की अध्यक्षा श्रीमती उषा खन्ना, रुचि पांडेय ने योग शिविर में प्रतिभाग किया, ज़िला कारागार प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत, सम्मान स्मृति चिन्ह एवं उत्तरीय पहना कर किया गया, अतिथियों ने योग करने से होने वाले लाभ के बारे में अपने अपने विचार प्रकट किए। 


संस्थान की ओर से  जसवीर सिंह, श्रीमति श्रद्धा पांडेय,  श्रीमति चरणजीत कौर, डॉ गर्वित मल्होत्रा, जगदीश केशरी, बृजेन्द्र पांडेय, शिवम् कुमार, आदित्य त्रिपाठी, स्पर्श शुक्ला पूरे आयोजन में उपस्थित रहे,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे