पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के मैनपुर गांव में चकमार्ग पर कब्जे के शिकायत का डीओ गोंडा (अशिस्टेंट कमीश्नर फूड) विनय कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर जांच किया । इस बाबत डीओ ने बताया कि स्थलीय निरीक्षण की रिपोर्ट अधिकारियों को सौपी जाएगी, फिलहाल मौके पर लोगों ने कब्जा कर रखा है।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के मैनपुर गांव में चकमार्ग पर अवैध कब्जेदारी का मामला शांत होनेका नाम नही ले रहा है स्थानीय लोगों की माने तो आज तक इस चकमार्ग पर कभी ना मिट्टी की पटाई हुआ है ना आवागमन हो पा रहा है लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
लोगों की बातो को सुनने के बाद डीओ विनय कुमार सहाय ने चकमार्ग पर हुए कब्जे के बाबत नाराजगी जाहिर की तथा चकमार्ग पर काबिज लोगों को नोटिस देकर जुर्माना जमा कराया जाएगा फिर हल्का लेखपाल पुलिस टीम लाकर कब्जा खाली कराया जाएगा ।
इस की रिपोर्ट जल्द उपर भेज कर अग्रिम कारवाई कराया जाएगा इस दौरान गांव के निवासी संजय दुबे के द्वारा किये गये शिकायत का भी मौके पर जाकर उनके पिता का बयान लिया है गांव मे इन दोनो मामलों को लेकर चर्चा करते नजर आये।
चकमार्ग मामले मे हल्का लेखपाल दिनेशयादव ने बताया कि चकमार्ग खाली ना करने से कब्जादारो पर 167 की कारवाई कर दी गई है जिसमे राजाराम रामकुमार दुबे संजय दुबे राम सेवक कुमारे पर कार्रवाई की गई है वही गांव के एक अन्य मायाराम पर खेलमैदान कब्जा करने के लिए भी कारवाई की है,
जल्द कब्जा मुक्त करा कर चकमार्ग आवागमन कराया जा रहा है फिलहाल गांव मे अधिकारियों की टीम की चकमार्ग खाली कराने को लेकर हुए निरीक्षण का लोग चर्चा भी कर रहें हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ