बनारसी मौर्या (नवाबगंज)
गोंडा। वाजीगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी निवासी मनीष सोनकर ने थाने पर तहरीर देकर कहा है कि 1 जून को वह अपने गांव से करदा बारात गया था।
रात 12 बजे जब वह वापस अपने घर आ रहा था तब रास्ते में शैल सिंह स्कूल के पास राजकुमार निवासी गढ़ी व विक्की यादव निवासी ग्राम सराय खत्री ने बिना किसी विवाद के जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मूका, थप्पड़ व डंडे से उसे मारापीटा है।
जिससे वादी को चोटें आई हैं। विपक्षी गणों ने जानमाल की धमकी भी दी है।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ