रमेश कुमार मिश्र
गोण्डा जिले के कोटेदार संघ ने आक्रोशित होकर जिलापुर्ति अधिकारी/खाद्य नियंत्रक को पत्र सौपकर कहा पुराना भुगतान जल्द से जल्द कराने की कुपा करे नही तो हम लोग पूर्ण हड़ताल पर चले जायेगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन वा प्रशासन की होगी।
बताते चले की गोण्डा जिले के कोटेदार संघ जिलाध्यक्ष राम प्रताप तिवारी वा तरबगंज तहसील अध्यक्ष संजय तिवारी की अगुवाई मे दिनाँक शुक्रवार को अक्टूबर व नवम्बर 2022के बकाया भुगतान को लेकर जिलापूर्ति अधिकारी व सम्भागिये खाद्य नियंत्रक को एक पत्र सौपकर कहा की पुराना बकाया पैसा भुगतान ना होने से कोटेदार का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अगर बकया पैसा जल्द से जल्द ना मिला तो हम सभी कोटेदार हड़ताल पर चले जायेगे राशन बितरण बन्द कर दिया जायेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन वा प्रशासन की होगी वही आक्रोशित होकर नारेबाजी भी की ।
इस अवसर पर कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष रामप्रताप तिवारी महामंत्री शिवपूजन सिंह के साथ तरबगंज तहसील अध्यक्ष संजय तिवारी सहित जिले के कई कोटेदार उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ