Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

चांदी के अरघे में बाबा घुइसरनाथ को विराजते देख गूंज उठा हर हर महादेव का जयकारा



श्रद्धालुओं में सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक मोना तथा सांसद पुत्री सोना के आस्थाभाव को मिला मंगलकामनाओं का आशीष

कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम मे गुरूवार को शुभ मुहूर्त में जैसे ही राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने श्रद्धालुओं को बाबा के अरघे का चांदी से सौन्दर्यीकरण समर्पित किया, पूरा बाबा धाम भगवान शिव की आस्था में गोते लगाते दिखा। हर ओर से बाबा के जयकारे तथा हर हर महादेव की गूंज नजर आ रही थी। वहीं बाबा धाम के समीप प्रवहमान हो रही आदिगंगा सई की हिलोरें भी बाबा के जटे मे समाई मां गंगा की भी मानो खुशी का एहसास कराने लगी। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की बाबा घुइसरनाथ को लेकर आस्था जगजाहिर है। तत्कालीन पर्यटन मंत्री रहते प्रमोद तिवारी ने बाबा धाम के सौन्दर्यीकरण का जो वीणा उठाया आज विधायक पुत्री आराधना मिश्रा मोना तथा छोटी सुपुत्री डा. विजयश्री सोना के भी आस्था के समाहित संकल्पों में बाबा धाम का श्रद्धालुओं के लिए मनभावन नजारा अदभुत हो उठा है। बाबा धाम में अंचल के अलावा पडोसी जिले प्रयागराज, कौशाम्बी, रायबरेली, अमेठी, जौनपुर, सुल्तानपुर से भी श्रद्धालु जलाभिषेक को बडी संख्या में दिखा करते हैं। सावन मास और अधिमास का मेला भी बाबा धाम में अब प्रमोद तिवारी के प्रयासों से कई जनसुविधाओं के सुसज्जीकरण से बेहतर प्रबंधन में दिखा करता है। गुरूवार को बाबा धाम में प्रमोद तिवारी के पूजन अर्चन के समय भी मंदिर परिसर और बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ में प्रमोद तिवारी की बाबा के प्रति अगाध निश्छल श्रद्धा हर जुबान पर देखी गयी। बड़े बुजुर्गो व महिलाओं की हो रही बातचीत में प्रमोद तिवारी व उनकी बेटियों मोना व सोना के लिए भी बाबा से सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना मे भी उत्साहित माहौल दिखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे