आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।पलिया में अपनी दादी के साथ रह रहा एक किशोर दो दिन पूर्व मैलानी में रहने वाली अपनी दादी के घर जाने के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि किशोर नानी के घर नहीं पहुंच सका। अचानक किशोर के लापता हो जाने से परिजनों का बुरा हाल बना हुआ है। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।
पलिया शहर के मोहल्ला टेहरा निवासी हिमांशु कश्यप (12) पुत्र मोनू कश्यप अपनी दादी के साथ रहता है। बुधवार को वह दादी को बताकर गया था कि वह मैलानी में नानी के घर जा रहा हैं।
बताया जाता है कि किशोर पलिया से शाम को चार बजे मैलानी जाने वाली ट्रेन से निकल गया लेकिन वह मैलानी नहीं पहुंच सका। करीब दो दिनों से किशोर के लापता होने के चलते परिजनों का बुरा हाल बना हुआ है। मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दे दी हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ