ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शनिवार को समापन किया गया है।
शनिवार को प्रशिक्षण के दूसरे दिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में भागीदारी पर प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण में खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी व सहायक विकास अधिकारी अभिषेक सिंह ने बीड़ी सी सदस्यों को सरकार द्वारा जारी की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को ग्राम स्तर पर पहुंचाने तथा वंचित लोगों तक योजनाओं तक पहुंचाने पर जोर दिया।
प्रशिक्षक जिलेदार पाण्डेय, रविकांत पाण्डेय, रमेश कुमार यादव ने पंचायत के गठन, कार्य, अधिकार व कर्तव्य पर चर्चा की। इस दौरान खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विकास के लिए अहम भूमिका बताया।
अभिषेक सिंह ने कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की जिम्मेदारी है कि गांव में नाली, खडंजा, हैंडपंप की आवश्यकताओं को पूरा करायें। सभी में समान विकास सोच की भावना होनी चाहिए। सभी जनता के सेवक है ध्यान में रखकर सतत विकास कार्य संपन्न कराना चाहिए। इस दौरान ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता पर भी जोर दिया गया। शाम 5 बजे प्रशिक्षण का समापन शपथ समारोह के साथ हुआ।
इस दौरान सत्यप्रकाश तिवारी, अतुल, अंकित अवस्थी, रवि बाबा समेत कई ग्राम विकास अधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ