Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

इटियाथोक: नहर में डूबने से वृद्ध की मौत, जांच पड़ताल में जुटी



आर पी तिवारी

इटियाथोक,गोंडा। गुरुवार शाम से लापता हुए एक वृद्ध का शव शुक्रवार सुबह 23 जून 2023 को सरयू नहर मे बरामद हुआ। इस घटना  के बारे में पुलिस इटियाथोक पुलिस को जानकारी दी गई है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनपुर संगम के मजरा गांव मधई जोत के रहने वाले लोकई राम वर्मा (65) पुत्र मिश्रीलाल गुरुवार की शाम अपने  खेत से अपने घर के लिए जा रहे थे।लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचे। स्वजन ने गांव के अंदर संभावित स्थानों पर खोजबीन की।पता न चलने पर सभी लोग निराश होकर लौट आए।दूसरे दिन सुबह दोबारा लापता वृद्ध की तलाश शुरू की गई। मृतक के पुत्र लालाराम वर्मा ने बताया,कि गांव के किनारे से होकर गुजरी सरयू नहर में करीब दो किलोमीटर दूर जंहदरिया गांव के पास ग्रामीणों ने शव पानी में उतराता देखा तो सूचना दी।प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज का कहना है, कि नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है, पुलिस जांच में जुटी है।



सूचना मिलने के बाद इटियाथोक पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है!

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे