Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को राज्यसभा मे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने लालगंज बाईपास निर्माण के लिए दिया मशविरा



कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बीच द्विपक्षीय उच्चस्तरीय मुलाकात में सडक संसाधन के क्षेत्र में प्रतापगढ़ के दिन बहुरने की जल्द उम्मीद जगी है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अहम मुलाकात में रामपुर खास के लालगंज में बाईपास के निर्माण के लिए गहन विचारविमर्श किया। 



सांसद प्रमोद तिवारी ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बताया कि लालगंज बाजार तहसील मुख्यालय एवं आउट लाइन कोर्ट मुख्यालय भी होने के साथ तथा लालगंज बाजार के काफी सकरा होने के कारण कई शिक्षण एवं सरकारी संस्थानो के मुख्यालयों की बाजार है। 


ऐसे मे लालगंज बाजार में ऐलीवेटेड रोड या ओवरब्रिज नही बनाया जा सकता। उन्होने केन्द्रीय मंत्री से लालगंज के लिए बाईपास के तहत क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना द्वारा भी परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को बीती आठ मई को लिखे पत्र के आधार पर सुझाए गए बाईपास के रूप में वर्मा नगर से धधुआ गाजन तक सगरा रजबहा नहर की पटरी से गुजरने वाले मार्ग को दस मीटर या मानक के अनुसार चौड़ा कर बाईपास के रूप में विकसित कराए जाने पर जोर दिया। 



नई दिल्ली में केन्द्रीय सडक परिवहन राजमार्ग मंत्रालय में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुई इस मुलाकात में जिले के लिए दो नए बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की प्रगति पर भी मंत्रणा हुई।



 प्रमोद तिवारी ने अयोध्या से चित्रकूट धाम के लिए बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग जगदीशपुर गौरीगंज अठेहा, बाबा घुइसरनाथ धाम लालगंज आलापुर सैनी सिराथू मंझनपुर नेशनल हाइवे की भी शीघ्र वित्तीय स्वीकृति दिलाये जाने का केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया।



 वहीं सांसद प्रमोद तिवारी ने रामपुर खास से गुजरने वाले दूसरे स्वीकृत हुए नेशनल हाइवे लालगंज अझारा-जेठवारा बाबूगंज कल्यानपुर कटरा गुलाबसिंह होते हुए सोरांव फूलपुर हंडिया पर भी औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण कराए जाने का अनुरोध किया। वहीं राज्यसभा मे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा सडक परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बीच राष्ट्रीय राजमार्गो के निर्माण तथा विभिन्न केन्द्रीय योजनार्न्तगत सड़को के चौडीकरण को लेकर नीतिगत राय मशविरा भी अहम रहा। प्रमोद तिवारी ने सडक परिवहन राजमार्ग मंत्री को सडक संसाधन के क्षेत्र में योजनागत जनसुविधाओं की प्राथमिकता से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव भी सौंपे। 



केन्द्रीय सडक परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकहित में सांसद प्रमोद तिवारी के सुझावों की सराहना करते हुए मंत्रालय की ओर से इन्हें अमल मे लाए जाने का भरोसा भी दिलाया। 


वहीं केन्द्रीय मंत्री ने लालगंज बाईपास तथा दो स्वीकृत नेशनल हाइवे को लेकर भी प्रमोद तिवारी को शीघ्र नीतिगत निर्णय लिए जाने के प्रति सरकार की ओर से आश्वस्त किया। 



केन्द्रीय मंत्री के साथ सांसद प्रमोद तिवारी की अहम मुलाकात की जानकारी गुरूवार को यहां प्रमोद के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने जरिए विज्ञप्ति दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे