Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

योग स्वस्थ जीवन का आधार :प्रधानाचार्य के. पी. पटवा



कुलदीप 

सुलतानपुर /विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर पटवा आदर्श इंटर कालेज कुबेर पुरम मुस्काबाद रजवाड़े, रामपुर सुल्तानपुर में मनाया गया।  प्रधानाचार्य  के.पी.पटवा ने प्राकृतिक वातावरण के बीच सभी छात्र एवं छात्राओं और समस्त स्टाफ को योगाभ्यास एवं योग के महत्व पर प्रकाश डाला प्रधानाचार्य  के.पी. पटवा ने कहा कि योग जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है। 



और कोरोना काल किस तरह से सिर्फ योग के मध्यम से लोगों ने अपने जीवन रक्षा की यह किसी से छुपा नहीं है। प्रबंधक  शीला पटवा ने तनावमुक्त जीवन जीने के लिए समस्त शिक्षकों/शिक्षिकाओं एवं छात्र/ छात्राओं के साथ योग उत्सव मानया गया। रोज योग साधना करने के लिए दृढ़ संकल्पित किया। 



कार्यक्रम का समापन प्रबंधक शीला पटवा द्वारा छात्र एवं छात्राओं को फल एवं मिष्ठान वितरण करके किया गया। विश्व योग दिवस के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित शिक्षक एवं छात्र एवं छात्राओं व अभिभावक चन्द्र प्रकाश वर्मा.,रघुराज वर्मा, शैलेन्द्र पाल ,लक्ष्मी नारायण दूबे, अमन मौर्य, अमरजीत सुश्री पूनम पटवा,छात्र -अनुराग पटवा,सचिन ,दीपक,अभयराव ,सत्यम नीरज, हिमांशु, अंकित पटवा, अंशमान, ओजस्वी पटवा, अमन पवन छात्रा-शिवानी,मिस्बा, प्रतिभा,रिया,सिया, आंचल, प्रतिभा गौतम, खुशी, सबिता,प्रिया आदि बहुत संख्या में बच्चों के साथ अभिवावक उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे