वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। चिलबिला स्थित श्रीराम वाटिका में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत शुभारम्भ करते हुये कहा कि मोदी सरकार ने बिना भेदभाव के विकास करने का काम किया कभी उन्होने जाति पाति और वर्ग विषेश को चिन्हित कर योजना नही बनाई ।
श्री हुसैन ने कहा कि आज भारत विकास के आधार पर विश्व पटल पर एक माडल के रूप में स्थापित हो चुका है हमारा उद्देश्य ग्रामीण परिवेश में जीवन यापन कर रहे आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति तक विकास की किरण पहुचे। आज पूरे विश्व में मुसलमान मोदी जी के नेतृत्व में सबसे ज्यादा सुरक्षित है तो वह भारत है।
वहीं आज अगर मस्जिद में कही बम फूटता है तो सीरिया, जार्डन, चीन, अफगानिस्तान पाकिस्तान में वहां के हालात क्या है आप सब देख ही रहे है।इस अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि सरकार की सर्वांगीण विकास की सोच का परिणाम है कि आज आजादी के 70 साल बाद प्रतापगढ़ जैसी जगह पर भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराए जाने में हम सफल हो सके ।
नगर के भुपियामऊ से गोंडे के बीच 11.3 किमी को सीसी रोड़ डिवाइडर सहित निर्माण के लिये टेण्डर हो चुका है जल्द ही नगर के मध्य की सड़क की तस्वीर बदलती दिखेगी, वहीं गोंडे से सुखपालनगर का बाई पास का तेजी के साथ निर्माण हो रहा है जिससे शहर का जाम समाप्त हो जाएगा और उसके साथ ही अधूरे बाई पास को बढ़ाकर आगे राजगढ़ तक मिलाने की भी स्वीकृति के उपरांत उसका टेण्डर हो चुका है जो बहुत बड़े बदलाव का आधार बनेगा।
सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य ने कहा कि आज बड़े पैमाने पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प योजना में दुरुस्तीकरण कराने के साथ साथ नये भवनों का निर्माण और कई शासकीय इंटर कॉलेजों और महाविद्यालयों का निर्माण कराकर भावी पीढ़ी को शिक्षा से जुड़ी सुविधाएँ उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।
वही नगर के मध्य भंगवा की चुंगी से नया माल गोदाम रोड और सहोदरपुर जाने के लिये रेलवे ओवरब्रिज की स्वीकृति अब राज्य सरकार और भारत सरकार के संयुक्त उपक्रम से हो चुका है उसका भी निर्माण जल्द ही आरम्भ होने की तैयारी पूरी की जा चुकी है। इसी प्रकार बेल्हा देवी के पूर्वी छोर पर एक नया पुल तथा दहिलामऊ से बराछा में सई नदी पर नया पुल बनने जा रहा है।जिला अध्यक्ष भाजपा हरिओम मिश्र ने कहा कि देश ने पूरी मजबूती से कोरोना महामारी का सामना किया।
और तमाम वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद हमारी वित्तमंत्री जी ने आर्थिक सुधारों को अपने हाथ से जाने नहीं दिया और देश की अर्थव्यवस्था अब धीरे धीरे पटरी पर आ रही है जहॉं दूसरे देश 5 किलो ऑटे के लिये दंगा कर रहे वही आज हमारे देश के प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण हम 80 करोड़ लोगो को मुफ्त आनाज बांट रहे है।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कार्य समिति सदस्य शिवप्रकाश मिश्र सेनानी ने आये हुये सभी प्रबुद्वजनो का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि हमारा प्रमुख उद्देश्य प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को जनजन तक पहुचाना तथा समाज के उत्थान में अपना विशेष योगदान होना चाहिये।
कार्यक्रम का संचालन अशोक श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हरिप्रताप सिंह न.पा. अध्यक्ष, ओम प्रकाश त्रिपाठी, राम अवध पांडे, प्रमोद मौर्या, पवन गौतम, राजेश सिंह, अशोक मिश्र, रूची केशरवानी, सिंधुजा मिश्र, गुड्डू पाण्डेय, रामजी मिश्र, गिरधारी सिंह, राधवेन्द्र शुक्ल, देवेश त्रिपाठी, पूनम इंसान सहित सैकडों प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ