वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़! राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बन्धु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली हेतु NMOPS /अटेवा द्वारा एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा निकाली जा रही है! यह यात्रा 1 जून 2023 से चम्पारण, बिहार से प्रारम्भ हुई है और अब प्रयागराज से होकर प्रतापगढ़ जनपद में चल रही है ! राष्ट्रीय नेतृत्व का जनपदीय सीमा पर पहुँच कर सैकड़ों पेंशन विहीन अटेवियन्स ने यात्रा का जोरदार इस्तकबाल किया! भुपियामऊ चौराहे पर जोरदार स्वागत के बाद काफिला प्रतापगढ़ नगर में भगवाचुंगी पहुंचा, जहाँ सरदार भगत सिंह जी की मूर्ति पर विजय बन्धु जी ने माल्यार्पण किया!
एनपीएस एंव निजीकरण के विरोध में नेतृत्व कर रहे एन एम ओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकतंत्र में जनता सम्प्रभु होती है! वह चाहे तो किसी सरकार को अर्श या फर्श पर पहुंचा दे! एनपीएस है, एक घातक बीमारी एंवनिजीकरण है एक महामारी और अटेवा का एलान है कि एनपीएस एंव निजीकरण दोनों ही भारत छोड़ो! अटेवा का कहना है कि अपने प्रारम्भ से ही एनपीएस एक कुचक्र एवं कम्पनियों का छलावा है !
प्रदेश महामंत्री नीरज पति त्रिपाठी ने कहा कि भीषण गर्मी और तपती दोपहरी में पेंशन विहीन कार्मिकों ने सभी आराम त्याग कर वे केवल और केवल एक ही मिशन पर अग्रसर है वो है पुरानी पेंशन! साथियों केन्द्र हो या राज्य हो कोई भी सरकार पुरानी पेंशन बहाल करने के पक्ष में नही थी, लेकिन आज स्थिति और हैं कुछ राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है जिन राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हुई है वहाँ के साथियों ने संघर्ष के बलबूते पर पुरानी पेंशन पाई है उन्होंने साथ दिया है।
तन,मन,धन से nmops/atewa का घर से बाहर निकलकर उन्होंने संघर्ष किया है!वक्ताओं ने कहा कि आज बन्धु जी के नेतृत्व में पूरे देश में एक आस जगी है पुरानी पेंशन बहाली की ! सरकार पूरे दवाब में है और विजय कुमार बन्धु का मानना है कि 110 प्रतिसत लोकसभा चुनाव 2024 से पहले-पहले पुरानी पेंशन पूरे भारत में बहाल होकर रहेगी !
बस जरूरत है तो हम सभी को घर से बाहर निकलने की संगठन के आव्हान पर कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने की! संगठन के कार्यक्रम रोज-रोज नही होते कभी-कभी होते है जैसे हम अपना समय अपने घर परिवार को देते है ऐसे ही संगठन भी हमारे परिवार की तरह ही है जिसको हमे समय जरूर देना चाहिए !
साथियों पुरानी पेंशन हम सभी के लिए कितनी जरूरी है वह हम सभी अच्छे से जानते है और nps में कितनी विसंगतिया है वह भी हम अच्छे से जानते है साथियों यह वर्ष संघर्ष का है इसे हाथ से जाने न दे nmops/atewa द्वारा इस वर्ष होने वाले संघर्ष के कार्यक्रमों की समय- सारणी जारी कर दी गई है जिसके क्रम में NPS निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा जारी है!
सभा की अध्यक्षता अटेवा जिला संयोजक सीपी राव एवं संचालन मण्डल महामंत्री डा०विनोद त्रिपाठी ने किया! एन एम ओपीएस एवं अटेवा सभा को संयोजिका पार्वती विश्वकर्मा, विनय कुमार सिंह, विश्व दीप सिंह, सुरेन्द्र विमल, सुरजीत कुमार, संजय यादव, धर्मेन्द्र सिंह, राम यश, वासुदेव विन्द, विजय शंकर गुप्ता और संजय सिंह आदि ने सम्बोधित किया!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ