Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गहमा गहमी के बीच सोनौली नगर पंचायत की बैठक संपन्न

 


उमेश तिवारी

महराजगंज: आदर्श नगर पंचायत सोनौली की बोर्ड की बैठक आज सभी सभासदों की उपस्थिति में गहमा गहमी के बीच संपन्न हुआ।

आज बुधवार को 11:30 बजे चेयरमैन सोनौली हबीब खान द्वारा बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी के प्रतिनिधि के रूप में अरविंद त्रिपाठी भी मौजूद रहे और उन्हीं की उपस्थिति में बैठक प्रारंभ हुआ।


बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन सोनौली हबीब खान ने की। बैठक के प्रारंभ में अधिशासी अधिकारी राहुल यादव ने सभासदों द्वारा दिये गये सभी प्रस्ताव को लिया और उसे लिखवाया। इस दौरान वार्ड नंबर 13 बिस्मिल नगर के सभासद प्रदीप नायक ने अपने वार्ड में विकास के साथ ही हाउस टैक्स को लेकर भी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। जबकि सभासद करम हुसैन ने पिछले बोर्ड की कार्रवाई पर चर्चा की। इसी के साथ ही सभी सभासदों ने विकास के लिए अपने-अपने लेटर पैड पर लिखकर अपने वार्ड के समस्याओं से अवगत कराया।

आज की बोर्ड की बैठक में 14 वार्डों के सभी सभासद मौजूद रहे तथा अपने-अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर काफी गंभीर दिखे। कुछ समर्थकों ने कुछ मुद्दों को लेकर कड़ी आपत्ति भी दर्ज करायी और गहमागहमी के बीच बैठक संपन्न हो गया।

इस संबंध में चेयरमैन सोनौली हबीब खान ने कहा कि आज बोर्ड की बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई है । सभी सभासदों ने बड़े ही शांति प्रिय ढंग से अपने अपने वार्ड की समस्या से पालिका सदन को अवगत कराया है। शीघ्र ही वार्ड मे छोटे-छोटे कार्य प्रारंभ करा दिए जाएगे।

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राहुल यादव ने कहा कि सभासदों से वार्ड में समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई और उनसे कार्य योजना भी ले ली गयी है। कार्य योजना को शीघ्र ही शासन को भेज दिया जाएगा। शासन से स्वीकृत मिलने के बाद उस पर शीघ्र कार्य शुरू हो जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे