Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर:रेहरा व विद्यानगर फीडर के 53 गांव के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर



आरडीआर पाण्डेय 

मनकापुर(गोंडा)। रेहरा व विद्यानगर विद्युत के उपभोक्ताओं को राहत दिलाने के लिए विभाग ने कमर कस लिया है। जिससे अब रहरा व विद्यानगर विद्युत फीडर के उपभोक्ताओं के लाइट व पंखा अपने उचित रफ्तार में चलेंगे।




बता दें कि विद्युत उपखंड मनकापुर ग्रामीण से संचालित उक्त दोनों फीडर लंबी दूरी और ओवरलोड के चलते सही ढंग से नहीं चल पा रहे थे। लाइन चलती थी तब वोल्टेज के नाम पर केवल औपचारिकताएं ही रहती थी। आलम यह था कि पंखे रेंगने जैसे चलते थे वही लगे हुए सीएफएल लाइट मोमबत्ती नुमा रोशनी देते थे। इसके बावजूद भी विद्युत लाइन पर 10 से 15 मिनट पर ट्रिप कर जाती थी जिसके लिए विद्युत विभाग ने कवायद शुरू कर दी है इन परिस्थितियों से विद्युत उपभोक्ताओं को छुटकारा मिल जाएगा।




इस आशय की जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्युत ओवर लोडिंग को पटरी पर लाने के लिए विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत उप केंद्र मनकापुर ग्रामीण से निकलने वाली 11 केवी रेहरा फीडर के 23 गांव को राजापुर परसौरा के राजगढ़ फीडर से जोड़ा जाएगा।वहीं विद्यानगर फीडर के 30 गांव की विद्युत आपूर्ति के लिए डुमरिया डीह उपकेंद्र के मजगवां फीडर से जोड़ा जाएगा।ऊक्त फीडरों की ओवरलोडिंग कम करने के लिए 29 जून 2023 को आंशिक बदलाव किया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे