Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर :पुनीत कार्य करने वाले दो सख्यित को आयुक्त रोशन जैकब जल्द करेंगी सम्मानित



दिनेश कुमार 
 मनकापुर। गर्मी के मौसम में ठंडा पानी पिलाने अर्थात प्याऊ जैसा पुनीत कार्य करने व असहाय लोगो को रक्तदान देने का पुनीत कार्य करने वाले सख्यित सोनू पान्डेय व हिमांशु शुक्ला को आयुक्त रोशन जैकब द्वारा जल्द ही सम्मानित किया जायेगा।

 बताते चले कि मनकापुर तहसील के महेवागोपाल के मजरा इमिलिया पान्डेय निवासी सोनू पान्डेय ने पूर्व ग्राम प्रधान संजय सिंह तथा हिमाशुं शुक्ला के संयुक्त सहयोग से राजधानी लखनऊ के इन्द्रानगर में विभिन्न चौराहो व तिराहे पर आर ओ का ठंडा पानी मिट्टी के मटके रखकर दिन पर अपने देवाशक्ति परिवार के माध्यम से चोबीस घंटे शुद्ब पानी मुहैया कराने का कार्य करते हैं। इसके साथ साथ किसी परिवार व असहाय परिवार को रक्तदान देने की सुविधा प्रदान करते है। देवा शक्ति परिवार के प्रमुख ने बताया कि मनकापुर तहसील के एक गांव से जाकर लखनऊ में बसने के बाद यह पुनीत कार्य करने का अवसर मिला है। गोन्डा जनपद में पूर्व में तैनात रही   जिला अधिकारी रोशन जैकब जो कि इन दिनो प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कमिश्नर के पद पर तैनात हैं उन्होने बताया कि ऐसे। समाज सेवी को जल्द ही सम्मानित करने का कार्य किया जायेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे