हमारे गांव की सूखी मिट्टी बहुत प्यासी है पानी चाहती है... | CRIME JUNCTION हमारे गांव की सूखी मिट्टी बहुत प्यासी है पानी चाहती है...
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हमारे गांव की सूखी मिट्टी बहुत प्यासी है पानी चाहती है...



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। रानीगंज कैथौला क्षेत्र के रायपुर तियांई स्थित गंगादीन यादव जूनियर हाईस्कूल में अमन स्मृति में दसवें कवि सम्मेलन का शुक्रवार की शाम आयोजन हुआ। कवि सम्मेलन में अधिवक्ता एवं वरिष्ठ साहित्यकार रामलगन यादव आशीष के खण्ड काव्य गंगा गरिमा का भी समारोहपूर्वक अतिथियों ने लोकार्पण किया।



अमन स्मृति में आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ एसडीएम राम नारायण यादव व प्रख्यात समीक्षक पूर्व प्राचार्य डा. दुर्गा प्रसाद ओझा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में 2013 में हुई उत्तराखण्ड त्रासदी में काल कवलित श्रद्धालुओं को भी पुष्पांजलि अर्पित की गयी। कवयत्री आशालता ने मां सरस्वती की आराधना से काव्य समारोह को आगाज दिया। 



गीतकार सतेन्द्र सिंह सौम्य ने काहे कोहानी मोरी बरखा रानी गीत से समा बांधी। कासिम हुनर सलोनवी व नफीस अख्तर के शेर पर वाहवाही गूंज उठी। अर्न्तराष्ट्रीय शायर डॉ. अनुज नागेन्द्र की अवधी रचना घर घर कै इहय कहानी बा लोगों के दिलों में उतरती दिखी। हास्य कवि निर्झर प्रतापगढ़ी के मुक्तक से पूरा श्रोतामण्डल ठहाके में आनन्दित हो उठा। शायर राजमूर्ति सौरभ के दोहा का अंश- तुझ पर जंचती ही नही नफरत की पोशाक पर खूब तालियां बजी।



 अवधी कवि आचार्य अनीस देहाती की गंगा मां को समर्पित कविता कौमी एकता की मिठास लिए हुए नजर आयी। नरेन्द्र निराश की कविता जिया धक धक डोले ने श्रृंगार की महक बयां की। व्यंगकार संतोष सिंह संतोष की शहीद की विधवा की व्यथा लोगों में दर्द उकेर गयी। फैयाज परवाना की भी रचना सराही गयी। वहीं संचालक कवि एवं साहित्यकार मानस रत्न डा. अम्बिकेश त्रिपाठी के छन्द व मुक्तक लोगों की जुबां पर तैर उठे। 



कवि सुरेश अकेला, रामलगन पथिक, सुरेश शुक्ला, राजेश यादव, लालमणि यादव, शिवप्रसाद अग्रहरि की भी रचनाएं सराही गयी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संयोजक कवि रामलगन यादव आशीष का नवीन खण्ड काव्य गंगा गरिमा का लोकार्पण अतिथि दीर्घा से दर्शक छोर तक प्रभावी दिखा। रामलगन यादव ने खण्ड काव्य के विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। 



उप जिलाधिकारी लालगंज उदयभान सिंह, एसडीएम प्रतापगढ़ राम नारायण यादव, एसडीएम न्यायिक तनवीर अहमद, तहसीलदार लालगंज धीरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व शाखा प्रबंधक अर्जुन सिंह यादव एवं यूपी बोर्ड के सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी रामकुमार यादव ने गंगा गरिमा का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया। समीक्षक डा. डीपी ओझा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में गंगा गरिमा पुस्तक से जुड़ी सामाजिक एवं साहित्यिक चेतना पर सारगर्भित प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन ग्राम प्रधान ओमप्रकाश यादव ने किया। इस मौके पर राव वीरेन्द्र सिंह, लाल विनोद प्रताप सिंह, शिवमूर्ति यादव, संतोष पाण्डेय, सदाशिव यादव, नन्हेंलाल, भूपेन्द्र यादव, रामप्रकाश यादव, रमेश वर्मा, राणा सूबेदार सिंह, ज्ञानप्रकाश वर्मा, एसपी अग्रहरि, कामता प्रसाद यादव, प्रवीण यादव, अजीत यादव, रामसुन्दर सरोज आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com