पं. बागीश कुमार तिवारी
गोंडा।जनहित में चुस्त-दुरुस्त पुलिसिंग के क्रम में पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने दो निरीक्षक सहित पांच उप निरीक्षकों का तबादला करते हुए जनपद में एक बड़ा संदेश दिया है।
वही इस सप्ताह शनिवार से और आज बुधवार के बीच पांच दिनों में लगातार धड़ाधड़ हो रहे पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर से विभाग में खलबली मची है।
उत्तम पुलिसिंग के लिए अपने तेवरों को लेकर प्रख्यात पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने बुधवार की दोपहर में मीडिया सेल के प्रभारी रहे निरीक्षक कमलाकांत त्रिपाठी को जन शिकायत प्रकोष्ठ का अतिरिक्त प्रभार देते हुए निरीक्षक नरेंद्र बहादुर सिंह प्रभारी रिट सेल को अतिरिक्त प्रभारी जन सूचना सेल का देते हुए।
उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार दुबे को थाना कौड़िया से पुलिस चौकी बड़गांव कोतवाली नगर गोंडा तथा बब्बन सिंह को चौकी प्रभारी बड़गांव कोतवाली नगर गोंडा से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली देहात के पद पर भेजा है।
तथा उपनिरीक्षक अजय पांडेय को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी मसकनवा थाना छपिया के लिए भेजते हुए चौकी प्रभारी मसकनवा रहे अजय कुमार गुप्ता को वहां से प्रभारी अंगुष्ठ छाप के पद पर भेजा है।
ऐसे ही उपनिरीक्षक भोला शंकर को थाना खरगूपुर से चौकी प्रभारी पथरी बाजार कोतवाली देहात के पद पर नई तैनाती दी है।
जनपद में हो रहे लगातार ट्रांसफर पोस्टिंग से विभाग में खलबली मची है।तथा अपनी अपनी तैनाती को लेकर लोग सटीक गोटियां बैठाने के चक्कर में लगे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ