BALRAMPUR...विधायक ने की टिफिन के साथ कार्यकर्ता बैठक



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर से विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देशित महासंपर्क अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत सहियापुर में स्थित श्री कृष्ण गौशाला मे बैठक किया ।



जानकारी के अनुसार 1 जून को भारतीय जनता पार्टी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम जन सम्पर्क महा अभियान के प्रथम चरण में आज तुलसीपुर विधान सभा का" वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक टिफिन के साथ "साहियापुर के श्रीकृष्ण गौशाला में सम्पन्न हुआ। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह उपस्थित रहे। विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कार्यक्रम में पार्टी संगठन की मजबूती के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के योगदान की चर्चा की। 



बैठक में जिला पञ्चायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, जिला महामंत्री विशुन देव गुप्ता, विधान सभा संयोजक शिव प्रसाद यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता अंबिकेश्वर प्रसाद मिश्रा, डॉक्टर हुकुम सिंह, राघव राम पाण्डेय, पंकज सिंह, ओम प्रकाश शुक्ला, जगदम्बा प्रसाद मिश्रा, आशुतोष तिवारी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने