गोंडा:शादी में डीजे बजाने को लेकर मारपीट, द्वारपूजा में भी मचाया उत्पात, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज



रमेश कुमार मिश्रा 

गोंडा: घर पर बारात आई थी, वर वधू पक्ष द्वारपूजा में व्यस्त थे, उधर बाराती भी डीजे के धुनों पर नाचने गाने में लगे थे।


डीजे के बजने से दबंग नाराज हो गए। पहले दबंगों ने बारातियों को पीट दिया, जब इससे भी दबंगों की इच्छा पूरी नहीं हुई तो शादी में आयोजित द्वारपूजा समारोह में पहुंच कर जमकर उत्पात मचाया। मामले में पीड़िता ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।



गोंडा के देहात कोतवाली क्षेत्र के गोगिया गांव निवासिनी रामरति पत्नी कन्धई ने पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि वह अनुसूचित जाति की महिला है।



एक जून को बेटी की शादी थी,शादी समारोह के दौरान बरातियों तथा घरातियों के द्वारा द्वार पूजा का कार्यक्रम हो रहा था उस समय रात के करीब 11.30 बज रहे थे।


इसी दौरान बगल के गांव हड़ियागाड़ा के अमित सिंह पुत्र हरीश सिंह, लल्ला सिंह पुत्र अज्ञात व मन्टू सिंह पुत्र अज्ञात बलराम सिंह पुत्र अमेरीका सिंह अचानक मेरे दरवाजे पर आकर बरातियों तथा घरातियों को जातिसूचक गाली चमार साले कहने लगे ।



पीड़िता व पीड़िता के पति कन्धई ने विरोध किया तो जातिसूचक शब्द बोलते हुए मूका थप्पड़ लात घूसा से मारने लगे ।



आरोप है कि मौजूद समान को तोड़कर नष्ट कर दिए तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। हल्ला गुहार पर गांव के तमाम लोगो ने बीच बचाव किया ।



मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने