मनकापुर: सोशल मीडिया पर लड़की को दोस्ती पड़ी महंगी, लड़की के आईडी से बने यूजर ने किया यह काम….जानिए क्या है पूरा मामला?




पं बागीस तिवारी

गोण्डा:सोसल मीडिया में नाबालिक को अब दोस्ती महंगी पड़ गई है। दोस्ती में लगाव बढ़ा, जिसके बाद सामने वाले यूजर ने घर के सारे राज खंगाल लिया।



यूजर ने अपने दोस्ती को कमाई का साधन बना लिया। मामले में पीड़ित पिता ने मनकापुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करवाया है।




मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी पीड़ित पिता ने कहा है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री को एक लड़की के नाम से बनी आईडी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई। दोनों ने चैटिंग शुरू कर दिया। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई।




खंगाले घर से राज

फिरहाल पीड़ित पिता ने आरोप यह लगाया है कि दोनों में नजदीकियां बढ़ने के बाद इंस्टाग्राम पर बनी लड़की के नाम से आईडी ने पीड़ित के पुत्री से पुत्री की व परिवार के सदस्यों की फोटो प्राप्त कर लिया। 




बनाया कमाई का साधन

फेंक आईडी के यूजर ने पीड़िता के पुत्री से कई बार रुपया व गहने अपने आदमियों के जरिए मंगवाया।इंस्टाग्राम पर उसके द्वारा भेजे गए संदेशो एवं फोटोज से यह प्रतीत होता है कि वह निकट का ही व्यक्ति है । किंतु बड़ी चालाकी से अपनी पहचान को छिपाकर मेरी पुत्री को ब्लैक मेल करके धन की वसूली कर रहा है ।





करता है ब्लैकमेल

आरोप है कि फेक आईडी का यूजर अश्लील संदेश एवं फोटो व विडियो भी भेज कर परेशान कर रहा हैं।पैसा न देने पर मेरी बड़ी पुत्री के ससुराल भी संदेश भेजने की धमकी देकर प्रताड़ित कर रहा है। 





मुकदमा दर्ज

मामले में प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने दूरभाष पर बताया कि पीड़ित पिता के तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है। इंस्टाग्राम के जरिए फेंक आईडी बना कर लड़की से चैट करता था ,धन उगाही का आरोप है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने