Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर: विद्युत लाइन काटने गए विद्युत कर्मियों से मारपीट



गोंडा:मनकापुर विद्युत उपखंड क्षेत्र के मछली बाजार में बकाया विद्युत उपभोक्ता की लाइन काटने के दौरान मारपीट की नौबत आ गई। मामले में पीड़ित विद्युत कर्मियों ने मनकापुर पुलिस को तहरीर देखकर गंभीर आरोप लगाया है। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।



मनकापुर विद्युत अवर अभियंता ग्रामीण के निर्देश पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के परसापुर महडौर गांव निवासी विद्युत लाइनमैन दिनेश कुमार चौहान ने दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मंगलवार दोपहर पूर्व अपने टीम के साथ राजस्व वसूली एवं बकाये के आधार पर विद्युत विच्छेदन का केम्प उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार लगाया गया था कैम्प सुचारू रूप से चल रहा था कि मछली बाजार निवासी पिंटू पुत्र रामलौटन व चन्द्रप्रकाश उर्फ चंदू पुत्र राम शंकर राजस्व वसूली कैम्प में व्यवधान उत्पन्न करते हुए कहने लगे कि, यहाँ पर न कोई विद्युत बिल जमा करेगा न किसी की केबिल कटेगी यहां से भाग जाओ।जिसका विरोध किया गया तो वे अपने कुछ सहयोगी व्यक्ति के साथ आकर हमारे व टीम के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट करने लगे, व कालर पकड़कर सर्ट भी फाड़ दिए। राजस्व कैम्प में वसूले गए सरकारी रुपया 2569 छीन लिया गया,आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि यदि दुबारा कैम्प लगाओगे तो हाथ पैर तोड़ देंगे।


वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मामला संज्ञान में है, विद्युत विभाग से पूर्व ग्रामीण की शिकायत मिल चुकी है। ग्रामीण का अभद्रता व मारपीट का आरोप है। जांच क्षेत्रीय दरोगा द्वारा किया जा रहा है। जांच उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे