Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar : अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन




प्रधान की अगुवाई में दिया गया शिकायती पत्र

नाले की जमीन पर हुआ है अवैध कब्जा

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। नाले पर अवैध कब्जा व जलनिकासी की समस्या को लेकर किसान यूनियन व ग्राम प्रधान के नेतृत्व में सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें सभी लोगों के द्वारा सोमवार को एसडीएम को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। 



बताते चलें कि मेंहदावल तहसील क्षेत्र के सोनौरा गांव के ग्राम प्रधान धनुषधारी यादव द्वारा अपने ग्राम पंचायत की समस्या को लेकर लगातार शासन प्रशासन से गुहार लगाया जा रहा है। 



लेकिन गांव की प्रमुख समस्या पर जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे है। सोमवार को एक बार फिर ग्राम प्रधान धनुषधारी यादव के अगुवाई में ग्रामीणों ने तहसील में विरोध प्रदर्शन करते हुए शिकायत पत्र दिया गया है। 



जिसमें उनके द्वारा दिए गए शिकायत पत्र में
बताया गया कि सोनौरा गुमान राय, मैनाडांड़ व कुसुरूकला के सीमा पर स्थित जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है जिस पर राजस्व अभिलेखों में नाला दर्ज है। वर्तमान में नाला या घोला शून्य है। 



पूर्व में किये गए शिकायत पर लेखपाल द्वारा बिना पुलिस बल के ही कुछ दूरी का सीमांकन किया गया। जिसे बाद में काश्तकारों द्वारा मिटा दिया गया। लेखपाल के द्वारा कहा गया कि पुलिस बल बुलाने का कार्य आप लोगो का है। 



पूर्व में अनेकों बार समस्या को लेकर गुहार लगाई गई है। राजस्व टीम के द्वारा इस मामले में लापरवाही बरतने का कार्य किया जा रहा है। काश्तकारों की दबंगई से नाला गंदे पानी से भरा हुआ है। जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।



 इससे परेशान ग्राम प्रधान व किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं संग ग्रामीणों ने भी विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही एसडीएम को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया गया है। 


इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रामवृक्ष पटेल, ग्राम प्रधान धनुषधारी यादव, राजाराम, सुनील यादव, चन्द्रदेव, बाबूराम, विश्वनाथ, कमला प्रसाद, राजमन, नाजिर अली, राजेश, सिद्धू आदि अनेकों ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे