प्रतापगढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट लीग ब्लास्ट T-20 टूर्नामेंट का हुआ आयोजन



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट लीग ब्लास्टर T-20 टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें युवराज सिंह क्रिकेट अकैडमी और जीआईसी क्रिकेट एकेडमी अयोध्या के बीच पहला मैच प्रारंभ हुआ ।


जिस के मुख्य अतिथि के रूप मे  अश्वनी राणा पूर्व अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जी रहे इन्होने मैच का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान कर के मैच प्रारंभ कराया।


 आज के दिन एक ही मैच था जो की युवराज सिंह क्रिकेट अकैडमी और जीआईसी क्रिकेट अकैडमी फैजाबाद के बीच हुआ युवराज सिंह क्रिकेट अकैडमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 169 बनाए।


 जवाब देने उतरी gic क्रिकेट एकेडमी अयोध्या के खिलाड़ी 65 रन पर ही सिमट गए इस मैच के मैन ऑफ द मैच अनुराग निषाद रहे निर्णायक के रूप में मीत श्रीवास्तव और कार्तिकेय तिवारी रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने