प्रतापगढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतापगढ़ क्रिकेट लीग t20 ब्लास्ट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतापगढ़ क्रिकेट लीग t20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में एक ही मैच खेला गया यह मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतापगढ़ और तुलसी क्रिकेट एकेडमी कुंडा के बीच हुआ ।


जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतापगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतापगढ़ पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बना पाई।


 जिसमें वैदेही बल्लभ 34 रन शोएब 22 रन और टाइगर ने 25 रनों का योगदान दिया जवाब देने उतरी तुलसी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से आर्यन सिंह 25 रन सैयद अली 12 और शुभम गुप्ता ने शानदार  50 की पारी खेला ।


यह मैच तुलसी क्रिकेट एकेडमी ने 162 रन बनाकर जीत हासिल किया इस मैच के  मैन ऑफ द मैच शिवम सिंह यादव रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने