Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

प्रतापगढ़:क्लब का पौधवितरण अभियान निरंतर जारी



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़: एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ के द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण/पौधवितरण अभियान में आज भी चिलबिला, सदर बाजार, बस अड्डा आदि जगहों पर पौधरोपण एवं पौध वितरण किया गया। क्लब गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पौधरोपण/पौध वितरण कर हर एक व्यक्ति को पौधरोपण करने के लिए जागरूक कर रहा है।क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने पौध वितरण करते हुए कहा कि क्लब का पौधरोपण/पौध वितरण अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। पौध रोपण से ही पर्यावरण व जीवन बचाया जा सकता है सभी जनमानस से इस अभियान में जुड़ने की अपील की। क्लब के इस अभियान से जुड़कर जिले में हरियाली लाने में सहायक बने। कार्यक्रम के मौके पर परमानंद मिश्रा, शिवेश शुक्ला,अंबिका प्रसाद, मानसिंह, रामकुमार, जयराम, विवेक कुमार, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार,आदर्श कुमार, शनि, सुरेश आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे