Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रामग्राम परियोजना का डीएम ने किया निरीक्षण: महराजगंज में दिसम्बर तक कार्य पूरा करने का दिया निर्देश, 7.5 करोड़ की है लागत



उमेश तिवारी

महराजगंज में डीएम सत्येंद्र कुमार ने भगवान बुद्ध से जुड़े धार्मिक स्थल रामग्राम परियोजना के अंतर्गत चौक में निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर  परियोजना के प्रगति की जानकारी ली। डीएम ने मौके पर तालाब के घाट निर्माण, अतिथि गृह, ध्यान केंद्र, स्वागत द्वार व अन्य कार्यों के प्रगति की जानकारी ली।


परियोजना के आगणन और नक्शे आदि का अवलोकन किया और परियोजना के प्रगति की जानकारी ली। संबंधित कार्यदायी संस्था के जेई द्वारा अवगत कराया गया कि अतिथि गृह के प्लिंथ का कार्य पूर्ण हो चुका है। घाट के नीव का कार्य भी पूरा हो चुका है। ध्यान केंद्र के नींव का कार्य प्रगति पर है। डीएम ने परियोजना को दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया।


गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा बर्दाश्त 

उन्होंने कहा निर्माणकार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस परियोजना के पूर्ण होने से जनपद में देश-विदेश से पर्यटकों के लिए गुणवत्तापूर्ण और विभिन्न सुविधाओं से युक्त केंद्र उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है। इसलिए सभी कार्य मानक के अनुसार हों इसको सुनिश्चित करें। डीएम ने बताया कि उक्त परियोजना की लागत 7.49 करोड़ रुपए है, जिसमें अतिथि गृह, ध्यान केंद्र, स्वागत द्वार, तालाब का घाट आदि कार्यों को किया जाना है। मौके पर यूपीपीसीएल के जे.ई. सुनील कुमार मौर्य और अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे