नवाबगंज:बाइक से आए दो युवक, दुकानदार को बेहोश कर उठा ले गए रुपए का गल्ला | CRIME JUNCTION नवाबगंज:बाइक से आए दो युवक, दुकानदार को बेहोश कर उठा ले गए रुपए का गल्ला
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज:बाइक से आए दो युवक, दुकानदार को बेहोश कर उठा ले गए रुपए का गल्ला


                                     आरोप


पं श्याम त्रिपाठी 

नवाबगंज गोंडा।थाना क्षेत्र के रामापुर गांव में खाद की दुकान पर पहुंचे बाइक पर सवार तीन युवकों ने दुकानदार को जहरीला पदार्थ सुंघाकर लकड़ी का गल्ला उठाकर ले गये। दुकानदार ने चौकी पर शिकायत दर्ज कराई। वही पुलिस चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार रमन ने बताया दुकानदार से बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने दुकानदार से बदतमीजी की है,सामान ले जाने जैसी कोई बात नही है।


मिली जानकारी अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के रामापुर गांव  निवासी देवनारायण सिंह पुत्र रामसुमेर सिंह गांव के किनारे खाद की दुकान करते हैं । बुधवार दोपहर बाद वह दुकान पर अकेले बैठे थे तभी बाइक सवार तीन युवक आये तथा दुकानदार को कुछ सुंघा दिया । जब तक वह कुछ समझ पाते बाइक सवार युवकों ने गल्ला उठा लिया और चलते बने । आरोप लगाते हुए दुकानदार के बेटे जयकुंवर सिंह ने बताया कि इस घटना में पिता जी को चोटे आयी है और बाइक सवार दुकान पर रखा गल्ला उठाकर ले गये । इसकी जानकारी हमें तीन बजे हुआ जब हमको एक ग्राहक ने फोन कर बताया कि दुकान पर आये सामान लेना है, आपके पिताजी मुर्छित है । जब हम दुकान पर पहुंचे तो पिताजी को घर भेजा। जब ग्राहक सामन लेकर, पैसा देने लगा तब पता चला कि गल्ला गायब है। बाइक सवार लेकर फरार हो गये, गल्ला में आधारकार्ड, नकद 60000, इंडियन बैंक का चेक व आवश्यक कागजात मौजूद था। इस घटना के बाबत कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार रमन ने बताया कि दुकान पर बाइक पर सवार दो लोग आये और अभद्रता किये है इसकी जांच की जा रही है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे