Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मां और गुरु का दुनिया में सबसे श्रेष्ठ स्थान दिया गया: जिलाधिकारी



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ तुलसी सदन (हादीहाल) में महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षक संकुलों के उन्मुखीकरण हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड प्रतापगढ़ द्वारा जनपद स्तरीय एक दिवसीय शिक्षक संकुल कार्यशाला के तृतीय दिवस का आयोजन किया गया।  

      जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उन्होंने उद्बोधन व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा संकुल हमारे संपूर्ण निपुण मिशन की आधार शिला है और आप की तत्परता व कर्तव्यपरायणता ही इस मिशन को समय अंतर्गत सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेगा। रामचरितमानस की चौपाई  " सचिव वैद्द गुरु तीनि जै, प्रिय बोलहि भय आस। राजधर्म,तन तीनि करि,होहिं वेगिहिं नाश।।" को उद्धृत करते हुए समस्त शिक्षकों का मार्गदर्शन दिया गया। और उन्होंने कहा कि मां और गुरु का दुनिया में सबसे श्रेष्ठ स्थान प्राप्त है।तृतीय दिवस की कार्यशाला में जिले के रामपुर संग्रामगढ़ सांगीपुर पट्टी नगर क्षेत्र व सदर के शिक्षक संघ उन्होंने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डायट। उप शिक्षा निदेशक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हमारे शिक्षक ही हमारे समाज के मार्गदर्शक हैं जिससे हमें भली बात समझना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डा० विवेक तिवारी द्वारा किया गया। कार्यशाला में सत्रों का संचालन एसआरजी टीम द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में समस्त डायट प्रवक्ता व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे