मनकापुर:दवा कराने के बहाने करोड़ों के भूमि का करवा लिया बैनामा, बंधक बनाकर बेटों को किया गायब.....बुजुर्ग महिला का सनसनी खेज आरोप | CRIME JUNCTION मनकापुर:दवा कराने के बहाने करोड़ों के भूमि का करवा लिया बैनामा, बंधक बनाकर बेटों को किया गायब.....बुजुर्ग महिला का सनसनी खेज आरोप
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर:दवा कराने के बहाने करोड़ों के भूमि का करवा लिया बैनामा, बंधक बनाकर बेटों को किया गायब.....बुजुर्ग महिला का सनसनी खेज आरोप


                                 आरोप


दिनेश कुमार 

 गोंडा। जालसाजो ने साजिश के तहत बुजुर्ग मां एवं बेटे के नाम करोडो की भूमि दवा कराने के बहाने तहसील लाकर बैनामा करा लिया। इसके बाद बुजुर्ग को उसके घर छोड दिया।


वही उसके बेटो को बंधक बना कर कही छुपा रखा है। पीडित की मां मंगला देवी ने कोतवाली मनकापुर व उसकी बेटी अंजनी देवी ने तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर जालसाजो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराते हुए पिता के सकुशल घर वापसी कराने की मांग किया है।


  मामला तहसील मनकापुर के निकट ग्राम मिर्जापुर राम नाथ जो कस्बा मनकापुर के निकट स्थति है से जुडा है। पीडित बेटी अंजना देवी ने तहसील में पहुंचकर शिकायती पत्र देकर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पिता अंगनू वर्मा , मेरी दादी मंगला देवी जो कि बीमार थे।


जालसाजों ने एक राय होकर बीमार पिता व दादी को इलाज के बहाने घर से ले जाकर सादे कागज पर अंगूठा लगवाये और तहसील में ले जाकर गाटा संख्या-480 में से 86 विस्वा अर्थात 04 बीघा 06 डिस्मिल जमीन बैनामा करा लिये।

बैनामा में कोई प्रतिफल भी नही दिया। सब कुछ कागजो में ही खेल किया गया। दस्ताबेज लेखक ने भी बाजीगरी दिखाते हुए प्रतिफल की धनराशि चेक के माध्यम से दिखाया

लेकिन चेक बैनामा वाले दिन का दिनांक न लिखकर अंगनू के नाम इन्डियन बैंक मनकापुर के खाता संख्या 21847336226 का चेक दिया जो दिनांक 28 अगस्त 2023,20 सितम्बर 2023,20 नवम्बर 2023,18 अगस्त 2023 के नाम 40 लाख का भुगतान करना दिखाया। वही मंगला देवी के नाम भी इसी खाते से 15 अगस्त 2024 मु0 10 लाख का चेक संख्या-107753 दिनांक 25 मार्च 2024,चेक संख्या-107748 जो 15 लाख तथा 20 जनवरी 2024 को चेक संख्या-107747 मु0 15 लाख अर्थात मां एवं बेटे के नाम 80 लाख रूपये का चेक भिन्न भिन्न तिथियों का देकर बैनामा कराया।

बैनामा के दिन का कोई प्रतिफल नहीं दिखाया और न ही एक रूपये दिया। इस प्रकार बैनामा कराने के आरोपी मठिनाथ ,गवाह करम अली,हसमत व अन्य जालसाजो ने करोडो की जमीन हथिया लिया।

बैनामा कराने के बाद जालसाजो ने साजिश के तहत बुजुर्ग को घर छोड दिये वही बेटे को गायब कर दिये हैं। करोडो की भू़मि को हथियाने के बाद जालसाज अब अपनी बचत की जुगत तलाश रहे हैं। 


वही पीडित मां जो काफी बुजुर्ग व असहाय बीमार है अपने किसी रिश्तेदार के साथ शुक्रवार को कोतवाली जाकर मंगला ने उपरोक्त लोगो के खिलाफ तहरीर देकर एफ आई आर दर्ज कराने की मांग किया है। 


वही पीडित अंगनू की बेटी अंजना देवी  ने तहसील में जाकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र  देकर पिता की हत्या की आशंका जताते हुए सभी जालसाजो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराते हुए पिता को सकुशल घर वापसी कराने की मांग किया है। 


बेटी ने बताया कि करोडो की भूमि के बदले एक भी रूपये नही दिये गये। बैनामा अभी हुआ है और चेक एक साल के बाद का देकर बैनामा करा लिये है तथा पिता अंगनू को उसी दिन से बैनामा कराने वाले सक्रिय गैंग गायब कर रखे हैं। जिससे उनकी हत्या भी कर सकते हैं। 


इस मामले में तहसीलदार परशुराम ने बताया मामला संज्ञान में आया है पीडिता अंजनी की शिकायत पर कोतवाल मनकापुर को शिकायतीपत्र भेजकर कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया है।


तहसील में जालसाजो का गैग है सक्रिय

तहसील में एक गैग है जो आये दिन फर्जी तरीके से ऐसे लोगो की तलाश करता है और अपनी गिरफ्त में लेकर  करोडो का वारा न्यारा घंटो में करता है। 


अभी कुछ दिन पहले अशरफपुर गांव के राजेश की भूमि उसके ही सगे भाई ने इन्ही जालसाजो के गैग का शिकार होकर बैनामा करके चला गया। जिस पर तत्कालीन डीएम डा0 उज्जल कुमार ने सीओमनकापुर से जांच कराने पर प्रकरण सही पाये जाने पर राजेश,जय प्रकाश शर्मा सहित कई लोगो पर एसपी आकाश तोमर के निर्देश पर धोखाधडी जालसाजी कूटरचित दस्ताबेज तैयार कराके जमीन का फर्जी बैनामा कराने का मामला कोतवाली में दर्ज कराया गया था जिसकी विवेचना अभी चल रही है। 


वही मिर्जापुर रामनाथ में तो उससे बडा घोटाला,फर्जी ,बिना प्रतिफल देने बिना ही करोडो रूपये की कीमती जमीन बैनामा कराने का मामला सामने आया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे