Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आदर्श नगर पंचायत सोनौली में चेयरमैन ने चलाया स्वच्छता अभियान



उमेश तिवारी

 महराजगंज: भारत–नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज नगर को स्वच्छ रखने के लिए सुबह नगर में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राहुल यादव और चेयरमैन सोनौली हबीब खान स्वयं अपने सभासदों एवं कर्मचारियों के साथ सड़क पर झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

आज शनिवार की सुबह नगर पंचायत सोनौली के समस्त कर्मचारी अधिशासी अधिकारी राहुल यादव के साथ भारत द्वार के पास एकत्रित होकर चेयरमैन सोनाली हबीब खान के साथ नगर को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता अभियान चलाकर सड़कों पर झाड़ू लगाया और नगर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस दौरान चेयरमैन सोनौली हबीब खान ने कहा कि आज आप सभी को संकल्प लेना होगा कि न गंदगी करेंगे, न करने देंगे और न ही इसे फैलने देगे। उन्होंने सोनौली की जनता से अपील किया है कि स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक संख्या में शरीक होकर नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।

स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से वकील अहमद, शकील अहमद , प्रदीप नायक, अनवर अली,संजय कनौजिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे